Rampur By-Election 2022: रामपुर में आजम खान के दिखे कई रंग, जनता को संबोधित करते हुए कभी गर्म तेवर, तो कभी आंखें नम
Rampur By-Election 2022: आजम खान ने कहा कि मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है. अच्छी तरह जान लो, भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है अगर वे तुम्हारे घर में दाखिल हो गए तो अपनी इज्जत की हिफाजत नहीं कर सकोगे.
Rampur By-Election 2022: आजम खान (Azam Khan) की सीट रामपुर विधानसभा (Rampur) में हो रहे उपचुनाव के लिए सपा (SP) और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. एक तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता रामपुर में मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आजम खान ने अपने सियासी किले को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को रामपुर के खज़ान खां पर हुई जनसभा में सपा प्रत्याशी आसिम रजा (Asim Raza) के लिए वोट मांगने पहुंचे. आजम यहां जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेलते नजर आए और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भेड़िया आपके दरवाजे पर खड़ा है.
आजम खान ने खेला इमोशनल कार्ड
आजम ने कहा कि 5 बजे अदालत का हुक्म होता है तीन साल की सजा मिली है और 24 घंटे में नहीं बल्कि 24 मिनट के अंदर मेरी सदस्यता रद्द कर इलेक्शन कमीशन नए चुनाव का एलान कर देता है. आखिर मेरी बर्बादी की इतनी जल्दी क्यों हैं. आखिर मेरा गुनाह क्या है. एक वोट ही तो मांगता हूं. आपसे कभी नहीं कहा मुझे वोट दो, हमेशा कहा मेरा साथ दो. आजम ने अपने जेल के दिनों के बारे में बोलते हुए कहा कि सामने की बैरक में मेरी पत्नी बंद थी और 8/11 की कोठरी में मेरे साथ बेटा बंद था. कोई है ऐसा जालिम बाप जो 27 महीने तक अपनी औलाद के खून के आंसू देखता रहा. मैं वो जालिम बाप हूं, बीमार बीवी एक साल तक जेल में एड़िया रगड़ती रही.
आजम खान ने कहा कि मैं तुम्हें बेहतरीन शहरी बनाना चाहता था, तुम्हारे बच्चों को कलेक्टर और एसपी की कुर्सी पर बैठाना चाहता था, ये था मेरा गुनाह. आखिर आपने मेरी मुस्कुराहट क्यों छीन ली, मेरी सांसे क्यों छीन ली, 27 महीने की तन्हा कोठरी की कैद क्यों दी, क्या गलती थी, हमारी क्या खता थी. हमारा गुनाह बताओ, हमारा जमाना दुश्मन क्यों हुआ? सरकार क्यों हमारी जान की दुश्मन हुई. 2 दिन तक कोरोना के भयानक मरीज को जेल के बाहर क्यों जाने नहीं दिया गया ताकि मैं मर जाऊं. आखिर मेरे साथ ये क्यों किया आपने?
आजम खान ने इमोशनल होते हुए कहा कि 'मेरी मौत चाहते हो तो मार दो मुझे, मार दो गोली मुझे. खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी. मेरे पूरे घर को मार दो तुम्हें मालूम है जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हम. हंसो हम पर कहकहे लगाओ, हम पर बेचो अपना जमीर बिक जाओ. एक एक टके के लिए और इत्तेला करो उन अफसरान को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये जलसा नहीं है, तुमसे इंसाफ लेने आया हूं. तुमसे मौत मांगने आया हूं, इस जिन्दगी से मैं थक गया हूं. खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं.
आसिम रजा के लिए वोट मांगते हुए कही ये बात
आजम खान ने आसिम रजा के समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि आप मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास बहुत वक्त है भी नहीं और जान लो अच्छी तरह भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है अगर वे तुम्हारे घर के अंदर दाखिल हो गया तो अपनी इज्जत की हिफाजत नहीं कर सकोगे. उन्होंने कहा कि मैं तो इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि किस दिन मुझे देश निकाला मिलेगा क्योंकि अब एक ही जुल्म बाकी रह गया है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाए. मेरा वोट देने का अधिकार खत्म कर दिया. वो चाहते हैं कि मैं एड़ियां रगड़-रगड़ कर मरूं.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तकरार, उपचुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर