Rampur News: आजम खान की विधायकी जाने पर बीजेपी नेता ने मनाया जश्न, आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाई
Rampur News: रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पत्र लिखकर उनकी विधायकी रद्द करने की मांग का थी.
Azam Khan News: एक तरफ जहां हेट स्पीच (Hate Speech) मामले में सजा होने के बाद सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. जो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हो तो वहीं दूसरी तरफ इस फैसले के बाद बीजेपी (BJP) के खेमे में खुशी का माहौल है. आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना (BJP Leader Akash Saxsena) ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी की और मिठाईयां खिलाकर इस फैसले का स्वागत किया.
दरअसल रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 27 अक्टूबर को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सहित चुनाव आयोग व प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र लिखा. बीजेपी नेता ने रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का संज्ञान लेने की बात कही की जिसके बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता को रद्द भी कर दिया गया. जैसे ही आजम खान की सदस्यता रद्द होने की खबर आई, आकाश सक्सेना ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर इसका स्वागत किया.
आजम खान की सदस्यता रद्द होने पर जश्न
इस बारे में एबीपी गंगा से बात करते हुए भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट का निर्णय आया था जिसमें 3 साल की सजा आजम खान को सुनाई गई थी. उसी के मद्देनजर हमने आज चुनाव आयोग को प्रमुख सचिव विधानसभा को और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था और उसमें हमने यह मांग की थी कि रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के निर्णय का संज्ञान लेते हुए उनकी विधानसभा की सदस्यता को रद्द किया जाए. जिसके बाद आया ये फैसला स्वागत योग्य है.
न्यायालय द्वारा पहले (2017) आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम और अब आजम खान की सदस्यता को रद्द कराने को लेकर पैरवी करने के सवाल पर आकाश सक्सेना ने कहा, यह अपने आप में एक ऐतिहासिक बात है कि बाप और बेटा इन दोनों की विधायकी का जाना और दोनों की विधायकी न्यायालय के माध्यम से जाना यह अपने आप में एक ऐतिहासिक चीज है. यह दर्शाता यह है कि आजम खान ने गलत तरीके से राजनीति की और गलत दिशा में राजनीति की.
रामपुर में आजम खान पर दर्ज लगभग 80 केसों में भाजपा नेता आकाश सक्सेना पैरवी कर रहे हैं. ऐसे में आजम खान के पीछे पड़े होने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा जरूरी नहीं है कि कोई वजह ऐसी हो, आजम के जो अत्याचार हैं आजम के जो जुल्म है वह रामपुर का बच्चा-बच्चा जानता है और अगर इसकी आवाज हम नहीं उठाते तो कोई और उठाता तो इसलिए कोई बड़ी बात नहीं है. जब तक आजम के जुल्म रहेंगे तब-तब यह आवाज़ उठेगी और आजम के विरुद्ध पैरवी मजबूती के साथ की जाएगी.
आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद दिवाली सा जश्न मनाने के सवाल पर आकाश सक्सेना ने कहा दीपावली तो उस दिन बन गई थी जिस दिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई थी. यह सिलसिला जारी है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा हर मुकदमे की पैरवी बहुत मजबूती के साथ और मजबूती के साथ होगी. न्यायपालिका के निर्णय का पहले भी हमने सम्मान किया है और आगे भी करेंगे.
आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है जिसके बाद रामपुर में भाजपा की दावेदारी करने के सवाल पर आकाश सक्सेना ने कहा देखते हैं पार्टी का जैसा निर्णय होगा उस पर अमल किया जाएगा. यह सब चीजें तो आगे की है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में अभी शुष्क बना रहेगा मौसम, जानें- कितना डिग्री पारा होने पर माना जाता है सर्दी का दिन