Rampur By-Election 2022: रामपुर उपचुनाव (Rampur By-Election) में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. सोमवार 5 दिसंबर को यहां पर मतदान होना है. इससे पहले शनिवार को दोनों प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxsena) के लिए वोट अपील की तो वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा (Asim Raja) के लिए किला मैदान में बड़ी जनसभा रखी गई. जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary), सपा नेता आजम खान (Azam Khan), अब्दुल्ला आजम समेत तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आजम खान सीएम योगी पर कसा तंज
सपा की जनसभा के दौरान आजम खान का एक बार फिर वही अंदाज देखने को मिला. आजम ने सीएम योगी से शिकायत करते हुए कहा कि "वजीरे आला, आपने कल हमारी तबीयत पूछी, हमारी सेहत पूछी, हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मगर आपने हमें मिलने का वक्त नहीं दिया. आप तो धर्म मानने वाले हो पूजा-पाठ करने वाले हो. अपने आप से सवाल करो इन गरीबों का भला हो. मेरा गुनाह है, मेरी औलाद का गुनाह है मेरी बीवी का गुनाह है. जाओ मैं तुम्हारे ऊपर अपना खून माफ करता हूं. मार दो हमें.. कितने बेशर्म में हैं हम लोकसभा में रहते हुए वजीरे आला साहब से वक्त मांगा हमारा दर्द सुन लो साहब हम भी एक हिंदुस्तानी हैं लेकिन नहीं सुना."
आजम खान ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि "मैं सबसे बड़ा अपराधी हूं मेरी औलाद, जिसकी पैदाइश हम साबित नहीं कर सके. हमारी औलाद कब पैदा हुई थी? औलाद हमारी कब पैदा हुई फैसला किसी और का होगा. आजम ने अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर शिकायतकर्ता का नाम बिना लिए कहा "ए मेरी बहन मैंने तो तेरे लिए लड़ाई लड़ी थी तूने मेरे खिलाफ ही मुकदमा लिखा दिया. मैं जुबां खोलूं तो मुकदमा."
जयंत चौधरी ने ली योगी पर चुटकी
वहीं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "योगी तो हमेशा गुस्से में रहते हैं. छोटा मोगेंबो कहते हैं उनको कुछ लोग. मैं उनको भी कहूंगा कुछ मुस्कुराओ यार मैं जानता हूं आप टेंशन में हो. प्रदेश संभल नहीं रहा है बहुत झूठ बोल-बोल कर यहां तक पहुंच गए." जयंत चौधरी ने हाथरस कांड पर पीड़ित परिवार को प्रशासन और मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ न मिलने का हवाला दिया.
जयंत चौधरी ने कहा, "लखीमपुर के जो मुख्य गवाह है उनके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा दे, अभी मेरी 5 दिन पहले मेरी बात हुई तो पता चला गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई. उन्होंने कहा लानत है ऐसी सरकार पर, ऐसी व्यवस्था को जो सुप्रीम कोर्ट को मानने को तैयार नहीं है. जयंत ने कहा 5 तारीख के बाद जो किसानों के साथ अन्याय हुआ है उसको लेकर हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, यूपी में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल