Rampur By-Election 2022: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) दो दिवसीय रामपुर (Rampur) दौरे पर हैं. इस दौरान वो सपा (SP) प्रत्याशी आसिम राजा (Asim Raja) के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर वोट की अपील करेंगे. यही नहीं वो आजम खान (Azam Khan) के साथ मिलकर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चन्द्रशेखर यूपी उपचुनाव को लेकर बात की और कहा कि खतौली, रामपुर, मैनपुरी में माहौल अच्छा है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है और जहां भी अन्याय होगा वहां चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी खड़ी रहती है. 


चंद्रशेखर आजाद का दो दिवसीय दौरा
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जुनून को होश में रहकर इस्तेमाल करने की बात कही. उन्होंने सपा नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में हुई सजा के बाद हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि जब सत्ता अहंकारी और तानाशाह हो जाए तो किसी भी निर्दोष को सजा हो सकती है. मैंने तो खुद 16 महीने जेल काटी है इसी सरकार ने मेरे ऊपर रासुका लगाई. यह दमनकारी सरकार है, लोकतंत्र की हत्यारी, लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करने वाली सरकार है. जो लोग अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें तमाम तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


यूपी में अपराध को लेकर बोला हमला
यूपी में क्राइम रेट को लेकर पूछे गए सवाल पर चंद्र शेखर ने कहा, 'मुख्यमंत्री अपनी पीठ यूं ही थपथपाते रहते हैं, गृहमंत्री आते हैं वो इनकी पीठ थपथपाते हैं. सच तो ये है कि इस सरकार में तो पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. आपने देखा आईपीएस पर अपहरण और रंगदारी का आरोप था, कितने दिन तक फरार रहे. बीजेपी के एक मंत्री जिनको सजा होती है वो फाइल लेकर भाग जाते हैं. रोज महिलाओं का रेप, हत्याएं हो रही है. बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई बढ़ रही है एजुकेशन का बजट जीरो हो गया है. 


चन्द्रशेखर ने कहा कि रामपुर का परिणाम बताएगा कि इस सरकार में जनता उनसे किसनी परेशान है, किसान, मजदूर, महिलाएं, नौजवान परेशान हैं. केन्द्र में सरकार का आठवां प्रदेश में छठा साल चल रहा है. कहां रोजगार मिला है. एक भर्ती बताइए जिसमें घोटाला न हो, पेपर लिखना हुआ हो. भर्तियों में, आरक्षण में घोटाला ना हुआ हो. इस देश में कई बार आजम खान साहब कहते हैं मुसलमान होना अपराध है मैं कहता हूं वंचित वर्ग में पैदा होना अपराध है क्योंकि उनके लिए कानून के न्याय के दरवाजे सरकार ने बंद किए हैं हमें लड़कर खोलने पड़ेंगे. 


ये संविधान को बचाने की लड़ाई- चन्द्रशेखर
रामपुर प्रशासन पर आजम खान द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर चंद्रशेखर ने कहा कि आपको लगता है वह आरोप गलत हैं. यूपी पंचायत चुनाव में किस तरह बंदूक के दम पर एमएलसी को पर्चा नहीं भरने दिया. उत्तराखंड में जीते हुए प्रत्याशी को हरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं आज रामपुर में घूमूंगा और देखूंगा कि लोगों में किस तरह का माहौल है. कही डर है तो उन्हें भरोसा दिलाया जाएगा हम सब लोग उनके साथ हैं. अगर सरकार गोली चलाएगी, तो हम पहले गोली खाएंगे. ये लड़ाई संविधान बचाने की है अगर यह खून से भी सीचनी पड़ी तो हम अपना खून देकर सीचेंगे. 


मायावती को लेकर कही ये बात
दलित वोटरों को साध कर क्या चंद्रशेखर आजाद, मायावती को कमजोर करना चाह रहे हैं इस सवाल पर जवाब में चंद्रशेखर ने कहा, 'किसने कहा दलित वोटरों पर मैं तो मुस्लिम भाइयों की भी लड़ाई इतनी मजबूत लड़ता हूं, किसानों की लड़ाई भी इतनी मजबूती से लड़ता हूं. आप बताइए किसानों की लड़ाई कौन लड़ रहा था, मैं तो महिलाओं के सम्मान की लड़ाई भी हाथरस में इतनी मजबूती से लड़ता हूं.'' वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या मायावती ने दलित वोटरों को ठगा है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये आप बेहतर जान सकते हैं. मायावती के नेताओं से पूछ लीजिए, मैं तो यह जानता हूं कि मैं रामपुर में हूं और रामपुर में रहने वाले हर व्यक्ति से यह अपील करूंगा कि सत्ता के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करें और इनको सबक सिखाएं.


ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: 'ये पीछे ऐसे लगे रहते थे जैसे बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता', रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव का विवादित बयान