Rampur Crime News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस (Rampur Police) ने दो गैंग का भंडाफोड़ किया है. पहले गैंग सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. ये लोगों को सेक्स के लिए बुलाकर उनका वीडियो (Video) बना लेते और फिर मारपीट कर उनसे पैसे वसूलते थे. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गैंग को गिरफ्तार किया है जो पहले शादी का नाटक करते थे और फिर मौका देखते ही रातों-रात पूरा घर साफ कर फरार हो जाते थे.
पुलिस के मुताबिक पिछले कई दिनों से लगातार ऐसे मामले की शिकायत मिल रही थी कि उन्हें सेक्स के नाम पर बुलाकर उनका वीडियो बना लिया गया और उनसे मारपीट करके लगातार पैसों की ठगी की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और तत्परता दिखाते हुए मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस गैंग के पांच लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए. गिरफ्तार अभियुक्त रामपुर, मुरादाबाद, बरेली से हैं. इस गैंग में चार लड़के और दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
योजनाबद्ध तरीके से देते थे अंजाम
पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक ये लोग बहुत योजनाबद्ध तरीके से काम करते थे. इन्होंने पहले एक मकान किराये पर लिया. इसके बाद एक आदमी मार्केटिंग करता था और बुला-बुलाकर नंबर देता था. इसके बाद वो लोगों को फंसा लेते थे और सेक्स के नाम पर शिकार को बुलाते और उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे.
लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़
वहीं दूसरे मामले का खुलासा रामपुर की थाना गंज पुलिस ने किया है. जिसमें फर्जी दुल्हन बनकर दूल्हा और उसके परिजनों से धोखाधड़ी कर मोटी रकम ऐंठने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अमरोहा निवासी गजराज सिंह, समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महिला दुल्हन बनती थी और बाकी सगे संबंधी बनकर लोगों को फंसाते थे.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इनके निशाने पर ऐसे लोग रहते थे जिनकी शादी नहीं हो पाती थी. ये उन्हें शादी का झांसा देकर फंसाते थे. फिर कुछ दिन पर पूरा माहौल ऐसा रहता था जैसे घर में वाकई शादी हो रही हो. गैंग के तमाम सदस्य कोई न कोई रिश्तेदार बन जाते थे और पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी करते थे. जिससे लोग भी उनके झांसे में आ जाते थे. इसके बाद मौका देखते ही ये लोग दूल्हे के घर को लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में हमें दो तीन शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?