(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur News: अब्दुल्ला आजम के दो करीबी साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ खेलते हुए वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दो करीबी साथियों को को गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाही दो महीने पहले वायरल हुए वीडियो पर की गई है. अब सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक रामपुर के आवास पर नारेबाजी की है.
UP News: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से दिल्ली मिलने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाना कुछ सपाईयों को महंगा पड़ गया. दरअसल, अब्दुल्ला आजम के बेहद करीबी दो दोस्तों "अनवार" और "सालिम" का कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें दोनों साथी जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक रामपुर के आवास पर इकट्ठे होकर नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के आश्वासन के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया.
सपा नेता ने पुलिस पर लगाया आरोप
लगभग दो महीने पहले अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें "अनवार, सालिम" और कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे. यह लोग अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्तों में माने जाते हैं. दो दिन पहले जब अखिलेश यादव आजम खान से मिलने दिल्ली में ओखला स्थित एक निजी आवास पर पहुंचे तो वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. जिसके बाद रामपुर पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और नेता पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे और दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए धरना करते हुए दिखाई दिए. वहीं धरने में शामिल नगर पालिका चेयरपर्सन फातिमा जावी ने पुलिस पर आरोपियों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपों को किया खारिज
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर संसार सिंह ने महिलाओं के साथ मारपीट और पुलिस अत्याचार के तमाम आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि दो युवक जो कि विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के बेहद करीबी दोस्त बताए जाते हैं और जिनका जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और अभी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कुछ लोग पकड़े गए थे जो जुआ का वीडियो वायरल हुआ था, कई दिन से वांछित चल रहे थे. उसी मामले को लेकर इन्हें आशंका थी कि पुलिस गलत धारा लगाकर और गलत बंद कर सकती है. जिसके बाद इन्हें आश्वासन दिया गया है कि कोई गलत कार्रवाई पुलिस नहीं करेगी, वाजिब कार्यवाही करेगी और वाजिब धारा लगेगी. दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ये करीबी दोस्त है और आरोपियों ने अपने साथियों का भी नाम बताया है. इसके साथ ही आरोपियों ने जुआ खेल रहे घर का पता भी बताया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आजकल, यह अब्दुल्ला आज़म के दोस्त बताए जा रहे हैं.
क्या कहा नगर पालिका चेयरमैन फातमा जबी ने?
इस विषय पर नगर पालिका चेयरमैन फातमा जबी ने बताया कि कप्तान साहब से यही कहने के लिए आए हैं कल कुछ महिलाओं को पुलिस उठाकर ले गई थी और वह रोने लगी कि हमें बुर्का पहनने दीजिए, लेकिन पुलिस ने महिलाओं को मारा और मार कर उनको ले गई, जबकि उस में महिलाओं का कोई कसूर नहीं है. औरतों के इज्जत की नीलामी की जा रही है. कप्तान साहब ने हमसे यह कहा था कि कोई भी बात हो तो मुझसे मिलने आए सब काम नियम अनुसार होगा. जिसके बाद हम कप्तान साहब से मिलने आए हैं. उन्हीं का वेट कर रहे थे.