UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के लिए लोकसभा उप-चुनाव में प्रचार कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने प्रयागराज में प्रदर्शनकारी आरोपियों के घरों पर योगी सरकार के बुलडोजर चलाए जाने पर कहा की नूपुर शर्मा पर कार्रवाई होनी चाहिये. उस पर कार्रवाई में देरी की वजह से प्रदर्शन हुए और अगर सरकार यह कह रही है कि हिंसा हुई है तो हमने अपने बचपन में बहुत से ऐसे प्रदर्शन देखे हैं जो जुमे की नमाज के बाद होते थे लेकिन इन प्रदर्शनों में कभी पत्थरबाजी नहीं हुई यह पत्थरबाजी कौन करा रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए और अगर कुछ 8-10 लोग मिलकर माहौल बिगाड़ रहे हैं तो आप उसकी सजा पूरी बस्ती को नहीं दे सकते हैं. 


बेगुनाहो को दी जा रही है सजा
विधायक ने कहा कि जिस तरह से सहारनपुर में युवकों को थाने में पीटने का वीडियो वायरल हुआ है इस तरह आप लोगों को नहीं पीट सकते. उसके लिए कानून है. पुलिस को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को जानवरों की तरह मारे पीटे. मैं तो यह नहीं समझ पा रहा कि नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों बुलडोज़र पर रोक लगाई थी. संविधान शायद कहीं बचा नहीं है. अगर बचा होता तो बेगुनाह इस तरह न पीट रहे होते. अगर कोई गुनहगार है तो अदालत उसे सजा देगी आप या मैं सजा देने वाले नहीं हो सकते.


Kasganj News: दो दिवसीय दौरे पर कासगंज आईं बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बोलीं- 'महिला कल्याण के लिए सरकार गंभीर'


'मजहब के नाम पर लड़ाने वालों को हराना है'
अब्दुल्लाह आज़म ने कहा मौसम में बहुत तपिश है. चाहे मौसम की तपिश हो या राजनीतिक तपिश हो इस चुनाव के बाद न किसी की सरकार बनेगी न गिरेगी लेकिन यह ज़रूर तय होगा कि आपकी आवाज देश की लोक सभा मे कितनी मजबूत है. ऐसी आवाज़ जो आपके हक के लिए लड़े. भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. पुलिस की ज्यादतियों मुरादाबाद सहारनपुर और इलाहाबाद में जो सामने आई है. वह इंसानियत के चेहरे पर ऐसा बदनुमा दाग है जिसकी तस्वीरें रहती दुनिया तक रहेगी और लोग बताया करेंगे कि सिर्फ लोगों को उनका नाम और हुलिया देख कर जानवरों से बदतर तरीके से मारा जाने लगा. हमारा देश एक गुलदस्ता है जिसमें तमाम आस्थाओं को मानने वाले है. जो लोग दूसरे के मज़हब का मज़ाक बनाये वो इस गुलदस्ते के दुश्मन हैं. जो मज़हब के नाम पर हमें लड़ाई उन्हें हराना है. उस सोच को हराना है. मुझे उम्मीद है आप मेरा और मेरे वालिद का सर कभी झुकने नहीं देंगे. सपा प्रत्याशी आसिम राजा लोगों से आज़म खान के नाम पर वोट मांग रहे हैं.


Bhadohi News: धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंदू संगठन ने नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाला जुलूस, केस दर्ज