Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा छात्रों (Students) ने खाने की शिकायत को लेकर खुद को छात्रावास (Hostel) में कैद कर लिया और छतों पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरों को नकाब से ढका हुआ था. छात्रों द्वारा खुद को कैद करने की सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. छात्रों का ये हंगामा 3-4 घंटे तक चलता रहा. मौके पर डीएम के पहुंचने के बाद छात्र नीचे उतरे और उन्होंने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. 


छात्रों ने किया खुद को कैद


इस घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और प्रशासन के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने सभी छात्रों का समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने केवल जिलाधिकारी से ही बात करने की मांग की, जिसके बाद मौके पर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्रावास पहुंचे. छात्रों ने जैसे ही डीएम को आते देखा वो दौड़कर नीचे आ गए. जिसके बाद उन्होंने डीएम को अपनी समस्याएं बताई और उन्होंने भी छात्रों की सभी शिकायतों को शांतिपूर्वक सुना. 


डीएम के आने के बाद शांत हुए बच्चे


छात्रों की समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने उनकी शिकायतों के निवारण का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर छात्र शांत हुए. छात्रों ने बताया कि उनके खाने में कई बार कीड़े मिले हैं. स्कूल में साफ-सफाई और उन्हें मिलने वाली डाइट के मैन्यू के लेकर भी कई तरह की परेशानियां है. बच्चों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी छात्रावास की मैस में गए और उन्होंने वहां पर मिलने वाले खाने को भी चखा. डीएम ने स्कूल के प्रिसिंपल को सारी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. 


डीएम के सामने छात्रों ने रखी बात


डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि उन्हें करीब एक बजे इसकी सूचना मिली थी कि बच्चों ने छात्रावास को बंद कर लिया है और छत पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यहां के टीचर्स और खाने को लेकर शिकायत की. जिसके बाद तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम साहब को भेजा गया, लेकिन बच्चों की मांग थी कि वो मुझसे ही बात करना चाहते हैं, जिसके बाद मैं यहां पर आया हूं. यहां मैंने सभी वर्ग के बच्चों से बात की. मैं पहले भी यहां निरीक्षण के लिए आया हूं इसलिए बच्चों से मेरी पहले से बातचीत है. उन्होंने समस्याएं बताई उन्हें सुना गया और जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में ढांचे की जांच का यूपी सरकार ने किया विरोध, अब हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका


खाने और टीचर्स को लेकर की शिकायत


डीएम ने बताया कि छात्रों ने टीचरों के कम होने की बात बताई है. स्कूल में कुछ विषयों के अध्यापक ही नहीं है. इसलिए हम लोग शासन से बात करने की कोशिश करेंगे ताकि यहां शिक्षक उपलब्ध हो सके. इसके साथ ही खाने की भी शिकायत आई है जिसकी जांच कराई जाएगी. हम क्वालिटी और इसके लिए एक परमेंट व्यवस्था करेंगे. बीच में जो जिला समाज कल्याण अधिकारी हैं उनके स्तर से हम औचक निरीक्षण कराएंगे ताकि व्यवस्था ठीक हो और अगर अभी जो खाने में खराबी है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


डीएम ने बच्चों को सिखाया अनुशासन


इसके अलावा डीएम ने बच्चों को भी अनुशासन के बारे में समझाया और कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन भी एक बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है और अपनी बात अनुशासन प्रिय होकर बताना भी चाहिए. बच्चों का इस तरह छत पर खड़े होकर हंगामा करना ठीक नहीं है. छोटे बच्चे भी होते हैं छत पर खड़े हो जाएं गर्मी बहुत तेज है इसलिए ऐसी चीजें दोबारा पुनरावृत्ति ना हो तो इसका भी उन्होंने हमें आश्वासन दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: यूपी में ट्रांसफर विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री जितिन प्रसाद