Rampur News: यूपी के रामपुर में 21 जुलाई को अनवा गांव में मिले ISIS के धमकी भरे पत्र मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इन चिट्ठियों के मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई थी. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार के ही एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस (ISIS) के नाम से धमकी भरी चिट्ठियां भेजकर गांववालों को डराने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित परिवार का ही बेटा है. लेकिन उसने ये सब क्यों किया ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यूपीएससी की तैयारी कर रहा था आरोपी
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी युवक UPSC की तैयारी कर रहा था और उसका सपना आईएएस या आईपीएस बनने का था. लेकिन उसने कहीं से ये सुना था कि अगर कोई अनोखा कार्य कर दिया जाए तो यूपीएससी में डायरेक्ट सिलेक्शन हो जाता है, इसी सोच के चलते उसके खुराफाती दिमाग में आतंकी चिट्ठियां डालकर सनसनी फैलाने का आईडिया आया था और उसने अपने पिता भानुप्रताप और चाचा कुलदीप सिंह सहित गांव के चार लोगों के नाम अलग अलग धमकी भरे पत्र उनके घरों के बाहर डाल दिये थे.
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
इन चिट्ठियों के मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों और यूपी पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. पुलिस ने एहतियातन फोर्स को तैनात कर दिया था. इस मामले की अलग अलग स्तर पर जांच चली. पुलिस ने बताया कि भानुप्रताप सिंह के बेटे अवनेश ने बड़े शातिर तरीके से इसे प्लांट किया था. 9-10 अगस्त की रात को दोबारा ऐसी ही एक और चिट्ठी घर के पास फेंकी गई तो उसके साथ एक फोटो भी था, पहले पुलिस को लगा कि यह फोटो धमकी भेजने वाले की है, लेकिन जांच में पता चला की ये फोटो अवनेश ने फेसबुक से डाउनलोड की थी.
आरोपी ने अपने जुर्म को कबूला
पुलिस ने जब अवनेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया. आरोपी ने बताया कि उसने गांव के ही युवक एक फेसबुक आईडी से उसने यह फोटो डाउनलोड की थी और बरेली में प्रिंट कराई थी. शुरू में पुलिस पीड़ित परिवार पर शक नहीं कर रही थी लेकिन जब पुलिस को सर्विलांस के जरिए पीड़ित परिवार के ही युवक की लोकेशन की जानकारी मिली तो फिर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद वह टूट गया और उसने सारी सच्चाई बता दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल रामपुर के थाना शाहाबाद इलाके के अनवा गांव में रहने वाले कुलदीप सिंह के घर पर बीती 21 जुलाई को ISIS के झंडे के साथ चार खत मिले थे. हर लिफाफे पर एक-एक व्यक्ति का नाम लिखा था. लेटर में गांव के लोगों को धमकी देकर पेन ड्राइव और नक्शा मांगा गया था. लेटर में भाषा और हैंड राइटिंग सेम थी. समझ में आ रहा था कि सभी पत्र एक ही आदमी ने लिखे हैं. मज़मून भी एक ही था. इस लेटर के ऊपर ISIS लिखा हुआ था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. ये चिट्ठी लाल रंग के एक कपड़े में लिपटी हुई मिली थी.
इस चिट्ठी में लिखा था अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो गांव पर और इन परिवारों पर जहरीली गैस से हमला कर देंगे. पूरा खत उर्दू, अरबी और अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था.
ये भी पढ़ें-