UP News: राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरने पर बैठी रेप पीड़िता, बोली- पुलिस नहीं कर रही इंसाफ
Muzaffarnagar News: महिला ने कहा कि उसने एक महीने पहले ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर एक रेप पीड़िता और उसके समाज के लोग पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं किए जाने पर धरने पर बैठ गए. रेप पीड़िता और उसके समाज के लोगों ने इस दौरान मंत्री और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पुलिस द्वारा इंसाफ ना मिलने पर रेप पीड़िता और उसके समर्थक धरने पर बैठ गए और कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया रेप का आरोप
बता दें कि 1 महीने पूर्व मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की निवासी एक महिला मुनेश ग्राम पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मी पद पर तैनात थी. महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान कपिल उसे नौकरी से हटाने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता था. उसने कहा कि जब भी वह ग्राम प्रधान का विरोध करती तो उसे नौकरी से हटाने और उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था.
एक दिन ग्राम प्रधान की यातनाओं से तंग आकर महिला ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सिखेड़ा पुलिस थाने में आरोपी ग्राम प्रधान और उसके अन्य साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ धारा 354, 323, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन केस दर्ज होने के एक महीने बाद भी पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथी को गिरफ्तार नहीं किया. महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान लगातार महिला उसके परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है साथ ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के करीबी होने का दावा करते हुए ग्राम प्रधान पीड़ित महिला को नौकरी से हटाने की धमकी भी दे रहा है.
बार-बार शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बार-बार पुलिस से शिकायत के बावजूद जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो पीड़ित महिला और उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया. राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना दे रही पीड़ित महिला का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह और उसके समाज के लोग धरना स्थल से नहीं हटेंगे.
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
वहीं सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया था कि ग्राम भिक्की की महिला द्वारा वहां के वर्तमान प्रधान के विरुद्ध कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कुछ लोग पीड़िता के साथ आए थे, उनकी बात सुन ली गई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

