UP News: अखिलेश यादव के रमाकांत यादव से मुलाकात पर उलेमा काउंसिल ने उठाए सवाल, कहा- मुसलमानों से परहेज क्यों?
UP News: राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने आजमगढ़ की जेल में बंद रमाकांत यादव से अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वो कभी मुस्लिम नेताओं से मिलने नहीं जाते.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज आजमगढ़ (Azamgarh) की जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) से मुलाकात की. जिसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. रमाकांत यादव से सपा अध्यक्ष की इस मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल (Rashtriya Ulama Council) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने किसी मुस्लिम नेता से जेल में मिलने क्यों नहीं जाते? उन्हें मुसलमानों से इतना परहेज क्यों हैं?
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने उठाए सवाल
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने प्रेस को एक वीडियो जारी करते हुए रमाकांत यादव से सपा अध्यक्ष का मुलाकात पर एतराज जताय और सवाल किया कि "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जेल में बंद हत्या के आरोपी व शराब माफियाओं के संरक्षक माफिया विधायक से मिलने तो पहुंच जाते हैं पर किसी मुस्लिम विधायक, सपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं से मिलने जेल नही पहुंच पाते हैं.
कौंसिल के प्रवक्ता ने पूछा कि अखिलेशजी ढाई साल तक जेल में बंद प्रदेश के बड़े नेता आज़म खान से नही मिल पाते, न ही बरेली के अपने मुस्लिम विधायक शहजिल इस्लाम जिनकी संपत्ति पे भाजपा सरकार ने बुलडोज़र से चला दिया उनसे मिलने जा पाते हैं और न ही अपने आज़मगढ़ के संसदीय कार्यकाल में बिलरियागंज में CAA आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में घायल मुस्लिम महिलाओं, जेल में बंद मुस्लिम नौजवानों/बुजुर्गों से मिलने पहुंच पाते हैं. लेकिन वो रमाकांत यादव से मिलने जाते हैं.
Azam Khan News: आजम खान पर नया केस दर्ज होने के बाद तेज हुई सियासत, अब आर-पार की लड़ाई में जुटी समाजवादी पार्टी
'मुस्लिम नेताओं से मिलने नहीं जाते अखिलेश'
एडवोकेट तलहा रशादी ने सवाल किया कि आखिर अखिलेश जी को मुसलमानों से इतना परहेज़ क्यों है? उत्तरप्रदेश की अवाम और खास तौर से यूपी का मुसलमान ये देख रहा है और इसे याद रखेगा. आज़मगढ़ के बाई इलेक्शन में उसने अपनी नाराजगी का एहसास भर कराया है और अगर सपा मुसलमानों से ऐसे ही परहेज़ करेगी तो याद रहे कि आने वाले 2024 के इलेक्शन में यूपी का मुसलमान भी समाजवादी पार्टी से परहेज़ करने लगेगा.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने आज ही जेल में सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला भी किया था. उन्होंने कहा कि राज्यसरकार चुन-चुन सपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रमाकांत यादव को गलत मामलों में फंसाया गया है ये सब 2024 के लोकसभा चुनावों की वजह से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-