UP News: उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरस, फिरोजाबाद आदि जगहों पर हुई हिंसा के बाद अब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इन सब के बीच इस मसले पर सियासत भी जारी है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है, "बुलडोजर कानून का राज लागू नहीं कर रहा है. बल्कि यह राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है!"



प्रदेश में अब तक किए गए हैं 300 से अधिक लोग गिरफ्तार
दरअसल, यह बयान तक आया है जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चल रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार और उन पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. प्रदेश में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


UP की राजनीति में अब 'गमछा' बीते दिनों की बात, टोपी की बढ़ी अहमियत, जानिए- इसके पीछे की वजह

की जा रही है कार्रवाई
इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है. बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और हालात काबू में हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम अवैध तरीके से बने घर को बुलडोजर की मदद से गिरा रही है. इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने घर को गिराने का नोटिस लगाया था. इस नोटिस में कहा गया था कि सुबह 11 बजे तक घर खाली कर दिया जाए.


Allahabad University Admissions 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेस के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, इन सिंपल स्टेप्स से करें अप्लाई