UP News: मथुरा (Mathura) और रायबरेली (Raebareli) में अलग-अलग दो सड़क हादसे हुए. मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं रायबरेली सड़क हादसे (Raebareli Road Accident) में दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए. जिसके बाद 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, पहले हादसे में मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर पिकअप (Pickup) और अर्टिगा (Ertiga) कार आपस में टकरा गई. इसके बाद हादसे में दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों की पहचान दिल्ली त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) निवासी राजेश और गाजियाबाद (Ghaziabad) निवासी चंद्रपाल के रूप में की गई है.


इसके अलावा हादसे में घायल 5 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग आगरा (Agra) से नोएडा (Noida) जा रहे थे. यह हादसा थाना महावन के माइल स्टोन 116-117 के बीच हुआ. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.


रायबरेली में 3 लोगों की मौत
इसके अलावा दूसरा हादसा रायबरेली (Raebareli) में मिल एरिया थाना क्षेत्र (Mil Area Police Station) के रेयान इंटरनेशनल स्कूल (Reyan International School)  के पास हुआ. इस सड़क हादसे में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. दो ट्रको की आमने-सामने आपस में हुई भिड़ंत में एक चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: एलन मस्क के ट्वीट का यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट जमकर वायरल