Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में आज बांदा से बबेरू (Baberu) जा रही रोडवेज बस (Roadways Bus) में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के समय बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री बाल-बाल बच गए. बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस की हालत जर्जर होने की वजह से बस में अचानक आग लग गई जिसके चलते यह हादसा हुआ.


ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बांदा डिपो की यह बस मुख्यालय से सवारियों को लेकर बबेरू कस्बे जा रही थी. देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के नजदीक अचानक बस में आग लग गई. जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस के इंजन में आई किसी खराबी के चलते अचानक आग लग गई थी लेकिन बस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ही बस को रोक दिया और सारे यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया.


घटना के बाद तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी गई लेकिन फायर बिग्रेड की टीम लगभग पौन घंटे के बाद मौके पर पहुंची जब तक स्थानीय लोगों और यात्रियों ने मिलकर बस में लगी आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि घटना के दौरान सभी यात्री सुरक्षित बच गए. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस की हालत बहुत ही जर्जर थी जिसके चलते यह घटना हुई है.


मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. इस मामले में बांदा की पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि आज देहात कोतवाली क्षेत्र में बांदा से बबेरू जा रही एक रोडवेज  बस के  इंजन में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है और सभी यात्रियों को दूसरी बस के द्वारा उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'समय आने पर सबपर कार्रवाई होगी, हमारे पास तैयार हैं पेपर', जानिए क्यों दिया ये बयान?