Mahoba Loot: उत्तर प्रदेश के महोबा में बदमाशों ने मंदिर के पुजारियों को नशीला प्रसाद खिलाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात बदमाश साईं बाबा का भारी सोने का मुकुट लूट कर मौके से फरार हो गए. अगली सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने जब पुजारियों को बेहोश पाया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के दो पुजारी और चौकीदार को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. साईं बाबा का मुकुट चोरी होने से श्रद्धालुओं में भी खासा आक्रोश है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


साईं बाबा का सोने का मुकुट चुरा ले गए लुटेरे
दरअसल, महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के निसवारा गांव में शिरडी साईं धाम मंदिर है. इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं, इसी मंदिर में लूट की बड़ी वारदात को बीती रात दो अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात दो अज्ञात बदमाश मंदिर में पूजा करने के बहाने पहुंचे, जिन्होंने साईं बाबा की पूजा करने के बाद अपने साथ लाए रसमलाई का प्रसाद चढ़ाया और फिर इस प्रसाद को मंदिर के पुजारी दीपक कुमार, शिवराम मिश्रा और चौकीदार डालचंद को खिला दिया. प्रसाद खाते ही तीनों लोग बेहोश हो गये. इसी दौरान चोरों ने मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और साईं बाबा के सिर से सोने का मुकुट लूटकर मौके से फरार हो गये.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा 
सुबह जब श्रद्धालु मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के पुजारी और चौकीदार को बेहोश पाया, इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी. लूटपाट की खबर पाकर स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी  है.


मंदिर में लूटपाट से स्थानी लोगों में आक्रोश
अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में पुजारी दीपक कुमार और शिवराम ने बताया कि दो व्यक्ति मंदिर में पूजा करने आए थे, पूजा करने के बाद उन्होंने नशीला प्रसाद हमें खिला दिया. मंदिर में लूटपाट की घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और वे जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए हैं.


जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित


इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि पुजारियों को नशीला पदार्थ खिलाकर साईं बाबा का सोने का मुकुट चोरी हुआ है इसको लेकर 2 टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही वारदात का अनावरण भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Noida Omaxe Society Case: ऋषिकेश में है नोएडा ओमेक्स सोसाइटी मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी! यहां मिली आखिरी लोकेशन


Watch: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर पहली बार बोली पीड़ित महिला, कहा- मुझे किसी एक्शन की उम्मीद नहीं