Kanpur News: कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे मुस्तैद, दीनदयाल स्टेशन पर कमान्डेंट पूछ रहे कांवड़ियों का हाल
UP News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए बैजनाथ धाम आते और जाते है. इसी के साथ आरपीएफ कमान्डेंट कांवड़ियों से मिले और उनका हाल चाल जाना.
UP News: श्रावण मास में भगवान शिव के शिवालयों का विशेष महत्व है. हरिद्वार से लेकर बैजनाथ धाम (झारखंड ) तक इन दिनों भगवा में डूबा हुआ है. कांवड़िए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है, इन दिनों दिल्ली-कोलकाता के बीच सबसे व्यस्त और बड़े स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर कांवडिए बैजनाथ धाम जाने के लिए आ रहे है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए पंडित दीनदयाल स्टेशन से बैजनाथ धाम आते और जाते है.
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों लगी हुई है कांवड़ियों की भीड़
मंगलवार को स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठे हुए कांवड़ियों से दीनदयाल मंडल के आरपीएफ कमान्डेंट कांवड़ियों से मिले और उनका हाल चाल जाना. साथ ही सुखद यात्रा की मनोकामना की. उतर भारत मे सबसे ज्यादा इन दिनों कांवड़ियों की भीड़ हरिद्वार, काशी विश्वनाथ और बैजनाथ धाम में देखने को मिल रही है. हरिद्वार में सैकड़ों किमी दूर से गंगा जल लेकर कांवड़िए बाबा का जलाभिषेक करते हैं. वही काशी में बाबा के द्वार स्थानीय लोगों के साथ-साथ जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर ,चंदौली और तमाम जिले के लोग पैदल वाराणसी जाते है और गंगा जल लेकर बाबा का जलाभिषेक करते है.
वहीं बैजनाथ धाम में भी शिवभक्त इन दिनों जलाभिषेक करने के लिए जाते है. पंडित दीनदयाल स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों कांवड़िए ट्रेन से सुल्तानगंज जाते है और वहां से गंगा स्नान करके, जल लेकर 110 किमी की दूरी तय करके बैजनाथ धाम बाबा के द्वार पहुंचते है और जलाभिषेक करते है. पंडित दीनदयाल स्टेशन से बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों का आरपीएफ और जीआरपी सेवा भाव कर रही है. उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रेनों में बैठाने से लेकर उनका सभी प्रकार का ख्याल रखा जा रहा है. मंगलवार को पंडित दीनदयाल मंडल के आरपीएफ कमान्डेंट स्टेशन पहुंचे और वेटिंग हॉल में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे कांवड़ियों से मिले और उनका हाल चाल पूछा.
कांवड़ियों ने की रेलवे की तारीफ
पंडित दीनदयाल स्टेशन पर बकायदा ट्रेन आने पर आरपीएफ द्वारा माइक से सूचना दी जा रही है. वहीं मेरी सहेली टीम महिला कांवड़ियों का विशेष ध्यान रखते हुए उनको ट्रेनों में बैठाने का काम कर रही है यही नही माइक द्वारा कावड़ियों को मंगल यात्रा की शुभकामना भी आरपीएफ की तरफ से दी जा रही है. जौनपुर निवासी सुजीत यादव का कहना है कि हम झारखंड बाबा के यहां जा रहे है. हमें अच्छा लगा जब अधिकारी हमसे हाल चाल पूछ रहे हैं. तो वहीं कांवड़ियों का कहना है कि रेलवे के लोग अच्छा काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें:-
सपा नेता Swami Prasad Maurya से UP STF ने की पूछताछ, जानें- क्या है पूरा मामला?