Basti News: प्राइवेट स्कूल के बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल के संचालकों पर बस्ती आरटीओ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आरटीओ विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को भरकर सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों के 212 परमिट तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गए हैं.


आरटीओ ने बिना फिटनेस जांच के सड़कों पर दौड़ रहे 212 स्कूल वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है. इन स्कूल वाहनों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को चेतावनी दी गई है कि यदि निलंबित पंजीयन वाले स्कूल वाहन सड़कों पर पाए गए तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. बता दें कि जिले में कुल 912 स्कूल वाहन पंजीकृत हैं, इनमें से 312 का फिटनेस समाप्त हो चुका है. इन वाहनों का अभी तक फिटनेस नहीं कराया गया. 


दिया गया एक हफ्ते का समय
इन्हें नोटिस जारी कर एक माह के अंदर फिटनेस जांच कराने का निर्देश दिया गया था. नोटिस मिलने के एक माह बाद भी फिटनेस जांच न कराने वाले 212 स्कूल वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है. शेष 100 स्कूल वाहनों को फिटनेस जांच कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. एआरटीओ ने बताया कि शासन ने बिना फिटनेस वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. परिवहन मंत्री ने भी ऐसे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


आदेश का उल्लंघन करने पर वाहनों का पंजीकरण होगा रद्द
एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि जिन 212 वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है, उनके प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर अपने स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच कराने को कहा गया है. आदेश का उल्लंघन होने की  स्थिति में इन वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा. पंकज सिंह ने बताया कि बिना फिटनेस के वाहन का संचालन मोटर वाहन नियमावली के विरुद्ध है, ऐसे वाहनों के अन्य प्रपत्र भी वैध नहीं माने जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई


Uttarakhand News: पहाड़ों पर बारिश से आफत, कर्णप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे का एक हिस्सा पिण्डर नदी में समाया