UP News: रायबरेली सदर तहसील (Rae Bareli Sadar Tehsil) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चपरासी न्यायालय की फाइलों को फाड़ते हुए उच्च अधिकारियों से अपशब्द कहने लगा. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीएम सदर व अन्य अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी को हिरासत में ले लिया और उस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है. 


फाड़ी गईं सौ से अधिक फाइलें
जांच पड़ताल में सौ से अधिक फाइलों को फाड़े जाने की बात सामने आ रही है. तहसील के कुछ नटवरलालों द्वारा विवादित फाइलों के साथ छेड़छाड़ का अंदेशा भी लोग लगा रहे हैं. फिलहाल एसडीएम सदर ने तहसीलदार न्यायिक कक्ष में ताला लगवा कर जांच में जुट गई है.


क्या था पूरा मामला
तहसील सदर के न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष में रखरखाव करने वाला चपरासी विपिन कुमार सुबह जल्दी ऑफिस पहुंचा और फाइलों को फाड़ते हुए अपने उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगा. जैसे ही मामले की जानकारी एसडीएम सदर शिखा संखवार को लगी, उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी चपरासी को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई. इस मामले में  संदेहास्पद यह रहा कि फाइल फाड़ने के बाद चपरासी मौके पर ही बैठा रहा और अपने उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करता रहा.


पूर्व अधिकारियों की करतूतों को दबाने की कोशिश


सदर तहसील में जैसे ही फाइलों के फाड़ने का मामला सामने आया, तरह-तरह की बातें उठना शुरू हो गईं. कोई इसे एक घटना बता रहा है तो कोई बड़ी साजिश. लोगों का कहना है कि कहीं पूर्व के अधिकारियों के घपले-घोटालों को छुपाने के लिए तो फाइलें नहीं फड़वाई गईं. हालांकि इन्हीं सब कारणों की वजह से एसडीएम शिखा संखवार न्यायालय कक्ष में ताला लगवा कर जांच कर रही हैं. अगर न्यायिक तहसीलदार न्यायालय कि पूर्व की फाइलों की सही से जांच करा ली जाए तो पूर्व में रहे अधिकारियों की काली करतूतें सामने आ जाएंगी. अब देखना यह है कि जांच में कौन सा तथ्य सामने आता है.


वहीं उपजिलाधिकारी सदर शिखा संखवार ने बताया कि हमें करीब 9:30 सूचना प्राप्त हुई कि ऐसी कोई घटना हुई है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चपरासी के जो परिवार वाले वहां आए उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन से वह कुछ मानसिक रूप से परेशान थे. इसकी जांच कराई जा रही है. वहीं जिन कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया, पुलि उनसे पूछताछ कर रही है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Mainpuri Bypoll: चाचा राजपाल यादव बोले- 'अभी नेताजी जितने समझदार नहीं हुए हैं अखिलेश', शिवपाल पर भी दिया बयान