UP News: सहरनपुर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रेलवे रोड पर एक होटल के नीचे स्थित दुकानों के सामने बने बरामदे और उसके ऊपर बनाए गए शेड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा उसी के बराबर में सड़क पर स्थित एक अन्य दुकान को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. सुबह करीब ग्यारह बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चलती रही. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को होटल स्वामी सहित अनेक लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.


की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
स्मार्ट सिटी सहारनपुर लि. द्वारा कोर्ट रोड और रेलवे रोड को स्मार्ट रोड के रुप में विकसित किया जा रहा है. रेलवे रोड पर बस स्टैंड से घंटाघर तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण का कार्य चल रहा है. को-ऑपरेटिव बैंक के निकट स्थित एक भवन में नीचे दुकाने और ऊपर होटल है. नीचे दुकानों के सामने बडे़ पिलर खडे़ कर करीब 50 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा बरामदा बनाया गया था और उसके ऊपर शेड डालकर कवर किया गया था. दुकानों के सामने बनाया गया बरामद और उसके ऊपर डाला गया शेड स्मार्ट रोड में बाधा बन रहा था. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर उक्त अवरोध को हटाने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे निगम अधिकारी अपर नगरायुक्त राजेश यादव और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी और मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह के नेतृत्व में तीन जेसीबी लेकर उक्त होटल पहुंचे और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी.


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बड़ा हमला, कहा- 'आजम खान का दिमाग खराब हो गया है, इलाज कराएं'


होटल मालिक ने किया विरोध
कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. होटल स्वामी और कुछ अन्य लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं चली. होटल स्वामी का कहना था कि यह भवन पिछले कई दशक से इसी रूप में स्थित है और वह निगम को हाउस टैक्स दे रहा है. जबकि निगम अधिकारियों का कहना था कि दुकानों के सामने बनाया गया बरामदा पूरी तरह से सड़क पर स्थित है और अतिक्रमण है. निगम का नाला भी काफी पीछे उसके नीचे से बह रहा है. अंततः निगम ने जेसीबी की मदद से उक्त बरामदे और उसके ऊपर बनाये गए शेड को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा पास ही सड़क पर स्थित अतिक्रमण कर बनायी गयी एक अन्य दुकान को भी ध्वस्त कर दिया.


चल रहा है सड़क चौड़ीकरण का काम
कर्नल बी एस नेगी प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि नगर आयुक्त साहब ने हमें आदेश दिया था कि निर्माण विभाग से चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह के साथ में और स्मार्ट सिटी के  इंजीनियर गौतम के साथ में सुबह हमने यहां पर कार्रवाई की है, क्योंकि यहां स्मार्ट सिटी के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. सड़क के चौड़ीकरण का काम कर रहा है. साथ ही साथ इंटरलॉकिंग टाइल लग रही हैं. पैदल चलने वालों के लिए अलग से रास्ता बन रहा है. पार्किंग के लिए जगह बन रही है. उसमें ये निर्माण कार्य हमारा आगे चल रहा था. तो हम यहां पर नगर आयुक्त के आदेशानुसार जो भी हमें अतिक्रमण सामने पाया गया उसको हमने जेसीबी से तोड़ दिया.


Rampur By Election: मुगलों पर आजम खान ने कहा- ताजमहल की जगह यूनिवर्सिटी बनाते तो होती मुल्क की तरक्की