Saharanpur News: मंत्री असीम अरुण ने तैयार की निकाय चुनाव फतह करने की रणनीति, इतनी सीटें जीतने का है लक्ष्य
Saharanpur News: यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और आगे की रणनीति तैयार की.
![Saharanpur News: मंत्री असीम अरुण ने तैयार की निकाय चुनाव फतह करने की रणनीति, इतनी सीटें जीतने का है लक्ष्य up news saharanpur, Aseem Arun made strategy to win up civic elections 2022 ann Saharanpur News: मंत्री असीम अरुण ने तैयार की निकाय चुनाव फतह करने की रणनीति, इतनी सीटें जीतने का है लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/6f0f34affb02433ba7ac71d539095c171665987915595275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) नगर निकाय की तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के कार्यालय में एक बैठक की. इस बैठक में नगर निकाय चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई है. बीजेपी ने सहारनपुर जनपद में 50 पार्षद जिताने का लक्ष्य रखा है. इन चुनाव के लिए असीम अरुण को जिम्मेदारी दी गई है. बैठक के अलावा उन्होंने यहां पुवारका स्थित स्कूल का भी स्थलीय निरीक्षण किया.
नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण असीम को सहारनपुर नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस कड़ी में मंत्री असीम अरुण सहारनपुर नगर निकाय चुनाव के लिए बैठक करने सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए आगे रणनीति तैयार कर की.
मीडिया से बात करते हुए क्या बोले असीम अरुण
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए असीम अरुण ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शीघ्र ही होने वाले हैं और मेरा सौभाग्य की पार्टी ने यहां की जिम्मेदारी मुझे और सांसद अमित अग्रवाल जी को दी है. आज इस संबंध में बैठक की जा रही है और सभी जो प्रशासनिक कार्य जैसे वोटर लिस्ट में नाम आदि जुड़ने व हटाने की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी बहुत सक्रियता से काम कर रही है. संगठन के कामों में तेजी लाई जा रही है. कुछ ऐसे बोगस वोट जो बने थे उसके लिए हमने प्रशासन से शिकायत की है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.
असीम अरुण ने कहा कि हमें उम्मीद है प्रशासन गलत नामों को वोटर लिस्ट से हटाने का कार्य करेगा और जिन अधिकारियों के द्वारा यह कार्य किया गया था उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)