Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार भू-माफिया और अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर (Bulldozer) चल रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर (Saharanpur) में खनन माफिया हाजी इकबाल (Hazi Iqbal) के बाद आज उनके करीबी रहे सनी नागपाल (Sunny Nagpal) की संपत्ति पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सनी की दो संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया है. सनी नागपाल का नाम हाल ही में खनन माफिया हाजी इकबाल के साथ जुड़ा था.


हाजी इकबाल के करीबी पर चला बुलडोजर


पुलिस के मुताबिक सनी व हाजी इकबाल के बीच करोड़ों रुपये का लेनदेन मुखौटा कंपनी बनाकर किया गया था. जिसकी जांच लगातार चल रही है. इसके साथ ही उसके खिलाफ जमीन कब्जाने से लेकर अन्य धाराओं में भी यहां के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने नागपाल, उसके चचेरे भाई समेत पांच लोगों का गैंग भी पुलिस रिकॉर्ड में रजिस्टर कर लिया है. सोमवार को जिला प्रशासन की टीम एसपी थाना पुलिस को लेकर जनता रोड स्थित सनी नागपाल की धागा फैक्ट्री पहुंची और बुलडोजर चला दिया वहीं उसके एक और प्लॉट पर भी बुलडोजर दौड़ा जहां 8 दुकानों की नींव भर दी गई थी. 


Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी


सनी नागपाल की दो संपत्तियां धराशायी


एसडीएम सदर ने सहारनपुर में जानकारी देते हुए बताया कि आज विकास प्राधिकरण सहारनपुर द्वारा ये कार्रवाई कराई गई है. इन संपत्तियों का प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था और इनको पर्याप्त अवसर देने के उपरांत आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. ऐसी कई कालोनियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और अन्य भी अगर कोई संज्ञान में आती है जिसका नक्शा स्वीकृत नहीं है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-