Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले दो नाबालिग भाई-बहन के संदिग्ध हालत में लापता होने से हड़कंप मच गया है. ये दोनों अपने घर की छत पर खेल रहे थे. इसके बाद किसी को बिना कुछ बताया अचानक नीचे उतरे और फिर कहीं चले गए. काफी देर तक जब दोनों घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है.  


ये मामला सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र का है. खबर के मुताबिक यहां के सांपला बकाल गांव के रहने वाले अमजद की 15 साल की बेटी मुस्कान और 10 साल का बेटा समद, 18 दिसंबर को अपने घर की छत पर खेल रहे थे. इस बीच अचानक दोनों भाई बहन छत से नीचे उतर आए और अपने परिजनों को बिना कुछ कहे ही घर से बाहर निकल गए. इसके बाद वो वापस नहीं लौटे. जिसके बाद उन्हें तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन वो वापस नहीं लौटे. गुरुवार को उनकी मां सादिया ने इस मामले में देवबंद थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. 


मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज


इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने कहा कि देवबंद थाना क्षेत्र के सांपला बकाल गांव निवासी अमजद की बेटी मुस्कान और बेटा समद घर की छत पर खेल रहे थे. जिसके बाद वो बिना कुछ कहे बाहर चले गए. बच्चों की मां सादिया ने देवबंद थाने में उनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पति अमजद सऊदी अरब में काम करते हैं, जबकि सादिया देवबंद के सांपला बकाल गांव में अपने बच्चों के साथ रहती है. सादिया का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है.


ये भी पढ़ें- UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, कर्मचारियों की कमी पर पूछे गए सवाल