(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, लूटपाट धोखाधड़ी के मामले में बेटा अफजाल गिरफ्तार
Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस ने मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं.
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस (Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने यूपी के मोस्ट वांटेड 25 हजार का इनामी बदमाश और खनन माफिया हाजी इकबाल (Haji Iqbal) उर्फ बाला के बेटे अफजाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले हाजी इकबाल के तीन बेटे गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं.
हाजी इकबाल पर कसा पुलिस का शिकंजा
सरकारी पट्टों की आड़ में अवैध खनन के दम पर एक जमाने में यूपी सरकार में गहरा दखल रखने वाले हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बीजेपी सरकार आने के बाद से उसके सितारे गर्दिश में आने लगे. एक के बाद एक कई मुकदमे उसके उसके परिवार पर दर्ज होने लगे. हाल ही में सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल उसके भाई व पूर्व एमएलसी महमूद, पत्नी, बेटों और पूर्व एसडीएम सहित 14 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार को थाना मिर्जापुर पुलिस ने हाजी इकबाल के वांछित बेटे अफजाल को दबोच लिया. अफजाल भी धोखाधड़ी, लूटपाट जैसे कई मुकदमों में वांछित चल रहा था.
Amethi News: ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से सनसनी, मिला मां समेत दो छोटे बच्चों का सिर कटा शव
जल्द संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी व लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. हाजी इकबाल पर 25 हजार का इनाम चल रहा है. जिसे और बढ़ाये जाने की प्रक्रिया भी चल रही है. साथ ही हाजी इकबाल के सहयोगी जो शहर में रहते हैं उनके खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है. उनकी संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है. साथी हाजी इकबाल द्वारा खरीदी गई बेनामी संपत्तियों को भी जल्द कुर्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR