Saharanpur News: चेकिंग के दौरान फायरिंग कर भागने लगे बदमाश, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाशों ने एक दिन पहले ही 1 लाख 23 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने इनके पास से नकदी समेत तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
Saharanpur News: सहारनपुर के गागलहेड़ी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने पर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस द्वारा काउंटर फायरिंग में 3 बदमाशों को गोली लगी. तीनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया.
लूट की वारदाम को दिया अंजाम
इन शातिर बदमाशों की पहचान मुरादाबाद के अनुज, हनी वर्मा और अनिल राय के रूप में हुई है. इन बदमाशों ने फतेहपुर के रहने वाले जावेद से 1 लाख 23 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. जावेद गागलहेड़ी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे था. इस संबंध में थाना गागलहेड़ी पर केस दर्ज किया गया.
कई घटनाओं को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आज इस गैंग के आने की एक सटीक सूचना के आधार पर गागलहेड़ी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में इनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पूछताछ पर बदमाशों ने हापुड़ समेत कई शहरों में अनेकों घटनाओं को कबूल किया है.
बदमाशों से तमंचे कारतूस बरामद
वहीं पुलिस बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. गिरफ्तार बदमाशों से एक कार, तमंचे, कारतूस और लूट के 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Saharanpur News: नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बवाल, अब तक 45 लोग गिरफ्तार