UP News: सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले पांच को गिरफ्तार किया है. ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से भी संबंधित हैं. पकड़े गए युवाओं पर आरोप है कि यह लोग राजनीतिक दलों से जुड़े होने के साथ-साथ अन्य युवकों को आंदोलन के लिए उकसा रहे थे. पुलिस ने बताया की पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनपर लोगों के भड़काने का आरोप है. 


इन पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इन आरोपियों में संदीप पुत्र महावीर उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम फन्दपुरी थाना नकुड जनपद सहारनपुर, पराग पंवार पुत्र संजय पंवार उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम सांचलू थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को पकड़ा गया है. पराग पंवार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष है. मोहित चौधरी पुत्र संजय उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, सौरभ कुमार पुत्र शिवदयाल उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, उदय पुत्र विजयपाल उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम पहांसु थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को देर शाम को शामली सहारनपुर रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया है. 


UP Board 12th Result 2022: प्रतापगढ़ में 12वीं में रवि और आस्था ने किया टॉप, जानें- क्या बनना चाहते हैं दोनों


नहीं कर रहे थे आर्मी की तैयारी
बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए fake army aspirants से पूछताछ कर रही है कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है. इनमे से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से भी संबंधित हैं. अन्य युवकों को आंदोलन के लिए उकसा रहे थे.


Success Story: बचपन में ही सिर से उठ गया था माता-पिता का साया, अब हमीरपुर में 10वीं बोर्ड के टॉपर बने उज्ज्वल