Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में अंबेडकर स्टेडियम (Ambedkar Stadium) में चार दिन पहले हुई कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टॉयलेट में खिलाड़ियों को खाना खिलवाने का मामला में अभी तक शांत नहीं हुआ है. इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना निलंबित तो हो गए. अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए शासन ने जो जवाब मांगा उन्होंने अब तक वो तो नहीं दिया लेकिन स्टेडियम की खिलाड़ियों को अपने सवाल भेजकर जवाब मोबाइल में कैद करवा रहे हैं और हैरानी की बात है वो अपनी इस हरकत का वीडियो भी खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.


खिलाड़ियों को टॉयलेट में परोसा गया था खाना


एक मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स अपने मोबाइल से वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि सामने कुर्सी पर खिलाड़ियों को बैठाया गया है. जिस जगह वीडियो बन रहा है वो जगह भी स्टेडियम के ऑफिस का ही कमरा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति सवाल कर रहा है कि क्या बात थी बताओ क्या तुमसे जबरदस्ती करवाया गया था, इस पर खिलाड़ी खिलखिलाते हुए हंस रही है तो पीछे से फिर इसी सवाल को दोहराया जाता है. इस पर लड़कियां बोली कि उन्हें जबरदस्ती प्लेट में खाना रखने को बोला गया. इस पर वीडियो बनाने वाला फिर कहता है कि क्या कैमरे वाले ने जबरदस्ती टॉयलेट में खाना लेने को बोला था क्या?




UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर


निलंबित अधिकारी ने खुद ही वायरल किया वीडियो


दिलचस्प बात ये है कि इस मामले पर सफाई देने की बजाय जिला क्रीड़ा अधिकारी ने इस वीडियो को बनवाने के बाद खुद ही वायरल भी कर दिया. वहीं इस पूरे मामले पर एडीएम रजनीश मिश्र ने कहा कि स्टेडियम में आए खिलाड़ियों को भोजन टॉयलेट में परोसे जाने की जांच चल रही है. जांच के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनवा कर डाला जाना अनुशासनहीनता है या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके विषय में मैं कुछ नहीं कह सकता. 


आपको बता दें कि अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी की महिला खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमका वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था. प्रशासन की ओर से इस मा्मले में कार्रवाई करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना निलंबित को निलंबित कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें-