Deoband Madrasa Survey: उत्तर प्रदेश के देवबंद (Deoband) में सरकार के आदेश पर गैर मान्यता (Unrecognized Madrasa) प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मदरसों के सर्वे का काम सहारनपुर (Saharanpur) में भी शुरू हो गया है. एसडीएम दीपक कुमार ने अल्पसंख्यक, राजस्व और शिक्षा विभाग की टीम के साथ दारुल उलूम जकरिया व दारुल उलूम अशरफिया मदरसे पहुंचे और निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. यही नहीं मदरसा प्रबंधकों ने भी सर्वे टीम का पूरा सहयोग किया. 

 

देवबंद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे
सर्वे टीम स्टेट हाईवे स्थित दारुल उलूम जकरिया में पहुंची जहां उन्होंने वित्तीय व्यवस्था, मदरसे के भवन, छात्रावास, सीसीटीवी कैमरे, पीने का पानी, बाथरूम और शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. टीम ने मदरसे की व्यवस्थाओं को देख संतुष्टि जताई. एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में नगर एवं देहात क्षेत्र के मदरसों के सर्वे का कार्य शुरू किया गया है. गठित की गई टीम लगातार सर्वे का कार्य करती रहेगी. बताया कि सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.


प्रदेश सरकार के आदेश पर सर्वे
इसके बाद ये टीम देवबंद के ही दारुल उलूम अशरफिया मदरसे में पहुंची. एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद में ऐसे 100 मदरसे हैं जोकि गैर मान्यता प्राप्त है. अभी तक 12 या 13 मदरसों का ही सर्वे किया गया है आगे सर्वे जारी रहेगा. सहारनपुर जिले में 754 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं और 76 गैर मान्यता प्राप्त हैं,. ये आंकड़े 2020 के हैं, अब शासन द्वारा आदेश आया है तो लगातार सर्वे किए जा रहे हैं यह आंकड़ा 1000 से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है. 

 

दरअसल यूपी सरकार के निर्देश के बाद प्रदेशभर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जा रहा है. सभी जनपदों के डीएम अपने-अपने जिलों में सर्वे कर इसकी रिपोर्ट 5 अक्टूबर को प्रशासन को सौंपेंगे. 

 

ये भी पढ़ें-