UP: 'पहले देश को लूटा जा रहा था लेकिन अब...', साक्षी महाराज का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा
UP Politics: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ईडी की छापेमारी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन के बयान से पूरे देश में गुस्सा है.
![UP: 'पहले देश को लूटा जा रहा था लेकिन अब...', साक्षी महाराज का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा UP news Sakshi Maharaj claim about Lok Sabha election 2024 ann UP: 'पहले देश को लूटा जा रहा था लेकिन अब...', साक्षी महाराज का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/bd468437145b4b5fd1ab63383c201fea1659186892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) देशभर में छापों के दौरान बरामद हुई रकम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने से पहले देश को लूटा जा रहा था. खजाना जहां कहीं भी पकड़ा जा रहा, वह राष्ट्रीय खजाने में जाएगा और विकास के काम में लगेगा. वहीं बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति पर दिए बयान पर भी हमला बोला और कहा कि उनके बयान से पूरे देश में गुस्सा है और देश कांग्रेस से क्षमा मांगने का आग्रह कर रहा है. विपक्ष बेचारा अंधेरे में ठोकरे खा रहा है.
ईडी की छापेमारी को लेकर कही ये बात
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया. बीजेपी सांसद ने देशभर में छापे की कार्रवाई पर कहा कि हमारी सरकार आने से पहले देश लूटा जा रहा था, ये लग रहा था कि यहां घोटालों की सरकार है, जो लूटते रहे हैं वो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. उनको यह याद नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, मौनी बाबा नहीं हैं. खजाना जहां कहीं भी पकड़ा जा रहा है, वह राष्ट्रीय खजाने में जाएगा और विकास के कामों में लगेगा.
अधीर रंजन चौधरी पर साधा निशाना
साक्षी महाराज ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हमला बोला और कहा आजादी के 75 साल बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक जनजातीय आदिवासी महिला को देश का जिस दिन से राष्ट्रपति घोषित किया, उसी दिन से इन लोगों ने उनका अपमान करना शुरू कर दिया. आज तक ये सम्मान आदिवासियों को किसी ने नहीं दिया, तभी तो हम कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. अधीर रंजन चौधरी के बयान की वजह से पूरे देश में रोष है. देश सोनिया गांधी से, अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग कर रहे हैं. उन्हें देर सवेर माफी मांगनी पड़ेगी.
UP News: आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड में आरोपी बनाए गए सपा विधायक, पुलिस ने किया ये खुलासा
एक सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा कि जिस तरह से मोदी जी का कद बढ़ता जा रहा है, मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ रही है. मीडिया वालों ने दिखाया की आने वाले 2024 के चुनाव में पार्टी 76 लोकसभा सीट जीतने वाली है. मेरा मानना है कि हम 80 में 80 जीतने वाले हैं. ये बेचारे अंधेरे में ठोकरें खा रहे हैं. चाहे वो राजभर जी हो, शिवपाल जी हो, अखिलेश जी हो या राहुल जी हो या प्रियंका गांधी हों.
ये भी पढें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)