'भाजपा का राज वसूली-तंत्र है,' बिल्डर सतेंद्र साहनी मामले में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
UP News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिल्डर सतेंद्र साहनी आत्महत्या मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा ' भाजपा का राज असलियत में एक ‘वसूली-तंत्र’ है.
Lucknow News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिल्डर की आत्महत्या मामले ने सियासी रंग ले लिया है. उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस मामले में विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है. उत्तराखंड कांग्रेस के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी पर राजनीति तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिल्डर सतेंद्र साहनी उर्फ 'बाबा' आत्महत्या मामले को से बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि ऊपर-से-लेकर नीचे तक सारा शासन-प्रशासन मिलकर कारोबारियों से वसूली करता है.
देहरादून के बड़े बिल्डर सतेंद्र साहनी उर्फ 'बाबा' आत्महत्या मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, ' भाजपा का राज असलियत में एक ‘वसूली-तंत्र’ है, जिसमें ऊपर-से-लेकर नीचे तक सारा शासन-प्रशासन मिलकर कारोबारियों से वसूली करता .सबसे ख़तरनाक बात ये है कि ये तंत्र एक राज्य की सीमाओं में नहीं बंधा है बल्कि आसपास के राज्यों तक में दख़लअंदाज़ी करके लाखों-करोड़ों वसूलता है और लोगों को आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर करता .ये कोई पहली घटना नहीं है, सब जानते हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं. इन वसूली करनेवालों ने उप्र में भी ऐसा ही किया था. अब इनके दुस्साहस की सीमा, सीमा पार करके उत्तराखंड तक पहुँच गयी. इस मामले की न्यायिक जाँच हो और सारे तार जोड़कर शासन-प्रशासन में जो लोग भी इसके लिए दोषी हैं, उनको सख़्त-से-सख़्त सज़ा दी जाए.
अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बिल्डर आत्महत्या मामले में देहरादून की स्थानीय अदालत ने बिल्डर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे दक्षिण अफ्रीका के दो कारोबारियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि सतेंद्र सिंह उर्फ बाबा साहनी ने शुक्रवार को अपनी बेटी की इमारत की आठवीं मंजिल से कूद गए थे और अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने साहनी के बेटे रणवीर सिंह की शिकायत और बिल्डर द्वारा कथित तौर पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ के आधार पर, पुलिस ने अनिल गुप्ता तथा अजय गुप्ता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: एक तरफा प्यार का खूनी अंजाम, सनकी आशिक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट