UP Civic Election 2022: अलीगढ़ में निकाय चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. मंगलवार को सपा से शहर विधायक जफर आलम के जेल रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें निकाय चुनाव के प्रभारी एवं विधायक नवाब जान व विधायक रामखिलाड़ी यादव ने चुनाव के संभावित प्रत्याशियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में पूरी ताकत से हिस्सा ले रही है. विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी कर पार्टी को हराने का काम किया गया था, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. 


इस बात को लेकर योगी सरकार पर हमला
सपा विधायक नवाब जान ने कहा, हम भी चाहते हैं कि मदरसे आधुनिक हों, हमारे बच्चे अच्छी तालीम लें, हमारे भी बच्चे आगे बढ़ें. मोहम्मद अली जौहर हमारे बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर बनाना चाहते थे, जौहर यूनिवर्सिटी का सरकार ने क्या हाल कर दिया है ये सब जानते हैं. सरकार का ये केवल छल और दिखावा है. हमारी सोच स्पष्ट है, हम भी चाहते हैं हमारे बच्चे भी उसी रेस में शामिल हो जिसमें और बच्चे शामिल हो रहे हैं. सरकार कुछ करे ना, कहने और करने में बहुत फर्क है, तभी तो हम ऐसा कहेंगे सरकार हम मुसलमानों के लिए भी कुछ करना चाहती है. कहने से भला नहीं होगा करने से भला होगा. जब सरकार मदरसों के लिए कुछ कर देगी तो हमें यकीन हो जाएगा.


मतदाता सूची पर होगी सपा की नजर


सपा विधायक ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश हम लोगों को मेयर और पार्षद चुनाव के लिए अलीगढ़ भेजा गया है. पार्टी की नीति स्पष्ट है इस चुनाव को प्रदेश में पूरी ताकत से लड़ेंगे. मतदाता सूचियों पर हमारा फोकस है. पिछली बार मतदाता सूची में गड़बड़ी करके हमें विधानसभा का चुनाव हराया गया था. इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं नेताओं को विशेष तौर पर निर्देश दिया है कि वह मतदाता सूची पर फोकस रखें. 


ये भी पढ़ें- Watch: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, हिमालय के ऊंचे इलाको में हुई बर्फबारी, देखिए वीडियो