UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी आज, बीजेपी के इस नेता ने दर्ज कराया है रंगदारी मांगने का मुकदमा
Kanpur News:सपा विधायक इरफान सोलंकी जमीन कब्जाने के लिए आगजनी मामले में पिछले 2 महीनों से जेल में बंद हैं. उनपर आगजनी, धमकी, फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने के भी आरोप हैं.
कानपुर न्यूज: बीजेपी (BJP) नेता को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) को आज कानपुर की अदालत में पेश किया जाएगा. इसके लिए उन्हें महाराजगंज की जेल से लाया गया है. उन्हें कन्नौज की जेल में रखा गया है. वहां से लाकर उन्हें कानपुर की अदालत में पेश किया जाएगा.
क्या लगाए हैं आरोप
बीजेपी नेता अकील अहमद ने सपा विधायक इरफान सोलंकी पर रंगदारी और धमकाने का मामला दर्ज कराया है. उनकी शिकायत पर कानपुर की एक अदालत में आज सुनवाई होगी. अकील अहमद ने सोलंकी से अपनी जान को खतरा भी बताया था. उन्होंने इसके लिए कानपुर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उन्होंने ही जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था.इस मामले में इरफान सोलंकी,उनके भाई रिजवान सोलंकी और पूर्व पार्षद मुर्सलीन खान उर्फ भोलू आरोपी हैं. अकील का कहना है कि वह उन लोगों की मदद करते हैं, जिन्हें इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों ने प्रताड़ित किया है.
सपा विधायक इरफान सोलंकी जमीन कब्जाने के लिए आगजनी मामले में पिछले दो महीनों से जेल में बंद हैं.कानपुर में आगजनी, धमकी, फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने के आरोप हैं. उनके खिलाफ पुलिस के पास अब तक 52 शिकायतें आ चुकी हैं. इनमें से तीन मामले गंभीर हैं. इसमें विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन 52 तहरीरों पर जांच की गई है, उनमें से तीन मामले संपत्ति विवाद,घर में घुसकर मारपीट करने और धमकी देने के हैं. इसे पुलिस गंभीर प्रकरण मान रही है.
कब हुए थे गिरफ्तार
इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ सात नवंबर को जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी उनकी पड़ोसिन नजीर फातिमा ने घर में आग लगाने और धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद इरफान फरार हो गए थे.उनके खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनवाने और उसकी मदद से फ्लाइट से यात्रा करने के मामले में भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई.पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू की तो इरफान ने दो दिसंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सरेंडर किया. इसके बाद से वे जेल में बंद हैं. सुरक्षा कारणों से उन्हें महाराजगंज की जेल में रखा गया है.
ये भी पढ़ें
UP Weather Update: यूपी के इन 60 जिलों में रेड अलर्ट, घने कोहरे और शीतलहर के साथ कोल्ड डे की चेतावनी