Har Ghar Tiranga: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस मौके पर देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. जिसे लेकर मुरादाबाद (Moradabad) से सपा सांसद डॉ एसटी हसन (S T Hasan) ने संघ और बीजेपी पर निशाना साधा है. एसटी हसन ने कहा कि जिन लोगों ने जंगे आजादी में हिस्सी नहीं लिया और अंग्रेजों का साथ दिया ता वो लोग आज सबसे बड़े राष्ट्रभक्त बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने संघ द्वारा अपनी डीपी पर तिरंगा लगाए जाने को लेकर भी तंज कसा. 


सपा सांसद का बीजेपी और संघ पर हमला


सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि 75 साल के बाद अपनी डीपी पर तिरंगा लगाया है. खुशी की बात है 75 साल बाद इन्हें होश आया. देर आये लेकिन दुरुस्त आये. उन्होंने कहा कि जंगे आज़ादी में इनका कोई आदमी शहीद नहीं हुआ. हमारे पुराने खानदान में तो कोई घर ऐसा नहीं रहा जिसने देश की जंगे आज़ादी में अपना कोई न कोई योगदान न दिया हो. हमारे तो खून की नस नस में तिरंगा बहता है.


हर घर तिरंगा को लेकर कही ये बात
देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा से हम लोग 15 अगस्त के दिन अपने घरों पर तिरंगा फहराते हैं तिरंगे का सम्मान होना चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. गरीब आदमी राशन लेने जा रहा है तो उसे ज़बरदस्ती 20 रुपये का झंडा बेचा जा रहा है. सरकार को चाहिए गरीबों को मुफ्त में झंडा उपलब्ध कराये और झंडे का पूरा सम्मान होना चाहिए. 


UP News: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए नरेश टिकैत, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


बिना नाम लिए साधा निशाना

सपा सांसद ने बीजेपी और संघ का नाम लिए बगैर निशाना साधा और कहा कि ये लोग अपना गड्ढा भरना चाहते हैं क्योंकि लोग इनसे ये कहते हैं कि तुमने जंगे आज़ादी में कोई योगदान नहीं दिया और अंग्रेजो की मुखबिरी की है इसलिए अब यह लोग देशभक्त बन रहे हैं. अच्छी बात है 75 साल बाद इन्होंने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया. इन्हें देशभक्ति अब याद आई . सपा सांसद ने कहा हर घर झंडा होना चाहिए. देश का यह महापर्व है और 100 पूरे होने पर तो इस से भी बहुत बड़ा महापर्व होगा. चाहे हम हों या न हो. ये राजनीतिक इवेंट नहीं है, बल्कि देश की आज़ादी का महापर्व है.

 

ये भी पढ़ें-