Sambhal News: यूपी के संभल (Sambhal) में प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में छह साल की बच्ची को क्लास में बंद करने के मामले में एबीपी गंगा की खबर का असर हुआ है. शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस मामले की जांच के बाद सत्यता पाए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों (3 Teachers Suspended) को निलंबित कर दिया है. बीएसए संभल (BSA Sambhal) चन्द्रशेखर ने इसके आदेश जारी किए. 


लापरवाही बरतने के आरोप में 3 शिक्षक निलंबित


दरअसल, ये मामला संभल के पंसावा विकास खंड के धनारी पट्टी बालू शंकर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां स्कूल की छुट्टी के बाद एक छह साल की बच्ची स्कूल के अंदर ही रह गई. इस बच्ची का नाम अंशिका है जो स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई करती हैं. रोजाना की तरह अंशिका स्कूल में पढ़ाई के लिए आई थी, लेकिन छुट्टी के दौरान वो कमरे से निकल नहीं पाई और स्कूल प्रशासन ने भी बिना कमरे की ठीक से जांच किए दरवाजे पर ताला लगा दिया. ये बच्ची 18 घंटे रातभर भूखी प्यासी स्कूल में ही बंद रही. अगले दिन सुबह जब आठ बजे स्कूल खुला तो ये बच्ची स्कूल के कमरे के अंदर बंद मिली. 


स्कूल में 18 घंटे भूखी-प्यासी बंद रही बच्ची


अंशिका के परिजनों का कहना है कि अंशिका हमेशा की तरह स्कूल पढ़ने गई थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब वो जब दोपहर 2 बजे के बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता होने लगी. इसके बाद वो स्कूल पहुंचे लेकिन वहां भी उन्हें ये कह दिया गया कि यहां कोई बच्चा नहीं हैं सभी घर चले गए हैं. इसके बाद परेशान परिजनों ने जंगल समेत तमाम जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. अगले दिन सुबह जब स्कूल खुला तो पता चला की अंशिका रातभर स्कूल के कमरे में ही बंद पड़ी रही. 


विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश यादव में जमकर चले जुबानी तीर, मुख्यमंत्री बोले- गलती हुई तो घर में कान पकड़कर माफी मांगें


स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने


इस पूरी घटना में स्कूल प्रशासन की लापरवाही साफ देखने को मिली थी, जिसकी वजह से एक छोटी सी बच्ची रातभर भूखी प्यासी अकेली स्कूल में बंद पड़ी रही. इस मामले पर शिक्षा विभाग का भी कड़ा रुख देखने को मिला था, जिसके बाद बीएसए ने पूरे मामले की जांच की और मामले में सत्यता पाए जाने के बाद स्कूल के तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया. 


ये भी पढ़ें- 


Mukhtar Ansari News: 59 साल के मुख्तार अंसारी पर 59 मुकदमे, 34 साल में पहली बार हुई सजा, अब दहशत में कट रही रातें