UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने विवादित बयान दिया है. शौकत अली ने एक सभा को संबोधित करते हुए शादियों पर टिप्पणी करते हुए कहा ''मुस्लिम दो निकाह करते हैं तो इज्जत से करते हैं लेकिन तुम एक शादी करते हैं और तीन महिलाओं से संबंध रखते है और समाज में छुपाते हैं.'' यही नहीं उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है. AIMIM नेता शौकत अली ने कहा '' मुसलमानों ने 832 साल हुक्मरानी की है.  

Continues below advertisement


हिजाब को लेकर बीजेपी पर हमला


शौकत अली यहीं नहीं रुके उन्होंने हिजाब को लेकर बीजेपी पर हमला किया और आरोप लगाते हुए कहा ''बीजेपी इन मुद्दों को लेकर देश को बांटने का काम कर रही है. संविधान के तहत सभी को हक है कि वो अपने हिसाब से कपड़े पहने. कौन क्या पहनेगा, क्या नहीं इसका फैसला भारत का संविधान करेगा. हमें संविधान ने पूरा अधिकार दिया.'' शौकत अली ने कहा ''बीजेपी जब कमजोर होने लगती है तो वो ऐसे मजहबी मुद्दे लेकर आती है.''



ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ये कहा


शौकत अली ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आए फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अदालत का जो भी फैसला है वो सभी को मानना है. हिंदू पक्ष हो चाहे मुस्लिम पक्ष, उनको मानना पड़ेगा चाहे जो भी फैसला आए. शौकत अली ने कहा कि ज्ञानवापी का मामला नया है. ये लोग फव्वारे को शिवलिंग कह रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा ''आज अदालत भी उनकी है, जज भी उनके और हुकूमत भी उनकी है तो क्या कह सकते हैं.''


ये भी पढ़ें- 


Atique Ahmed News: अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ में करोड़ों की संपत्तियां कुर्क करेगा प्रयागराज प्रशासन