Sambhal Video Viral on Social Media: यूपी के संभल में शिक्षामंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi, Education Minister) के जनता दरबार में एक बुजुर्ग का बिलख-बिलख कर दारोगा की शिकायत करने का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हुआ है. इस वीडियों में बुजुर्ग दारोगा की अभद्रता और गाली गलौज से आहत होकर रोते हुए शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से शिकायत करता नजर आ रहा है. इस शिकायत के सामने आने के बाद मंत्री महोदया ने इलाके के कोतवाल से पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी है. 


जनता दरबार में रोते-बिलखते दिखा बुजुर्ग
प्रदेश में पुलिस के आला अफसरों की तमाम कोशिशों और नसीहतों के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार नहीं आ पा रहा है. आम जनता के साथ पुलिसकर्मियो की अभद्रता के मामले भी आए दिन सामने आते रहते है. ताजा मामला संभल से आया जब बीते गुरुवार को शिक्षामंत्री के जनता दरबार में बुजुर्ग ने दारोगा के खराब बर्ताव की शिकायत मंत्री जी के सामने की. इस वीडियो बुजुर्ग काफी आहत दिखाई दे रहे हैं और बुरी तरह बिलख-बिलखकर रोते हुए दरोगा की शिकायत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 



दरोगा पर गाली गलौज करने का आरोप

ये बुजुर्ग बदायूं जनपद के फेज गंज थाना इलाके के गांव के रहने वाले हैं. बुजुर्ग का कहना कि उनका बेटा चंदोसी में किराए का कमरा लेकर कॉलेज में पढ़ रहा था. जहां से कई दिनों पहले वो लापता हो गया. उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट चंदोसी कोतवाली में दर्ज कराई थी, केस दर्ज करने के बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकाल, जिसके बाद जांच कर रहे दारोगा ने मामले की सही जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्रता और गाली गाली गलौज की, जबकि  बुजुर्ग का कहना था कि उन्हें बेटे के प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन दरोगा ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. 

 

मंत्री महोदया ने दी पुलिस का सख्त नसीहत

इस मामले में जब चंदोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बुजुर्ग द्वारा पुलिस को सही जानकारी न देने की सफाई देते हुए दारोगा की नाराजगी को सही ठहराया. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चंदोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से पूरी जानकारी ली और पुलिसकर्मियों से अपने व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी. 

 

ये भी पढ़ें-