Sambhal News: यूपी के संभल (Sambhal) में चंदौसी इलाके में प्रशासन और बनियाठेर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के आरोपी की 34 लाख रुपये संपत्ति जब्त कर ली है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ यहां पहुंची और मुनादी करते हुए जब्त की गई संपत्ति के बाहर संपत्ति अधिग्रहण करने का बोर्ड लगा दिया. ये संपत्ति बदायूं (Badaun) में रहने वाले गैंगस्टर के आरोपी जॉन सिंह की थी. जिसे जब्त करने के लिए पिछले दिनों बदायूं डीएम ने संभल डीएम को पत्र भेजा था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

  


ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची प्रशासन की टीम
दरअसल, बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के साहनपुर गांव के जॉन सिंह गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है. जॉन सिंह की चंदौसी इलाके में स्थित संपत्ति को जब्त करने के लिए बदायूं जिले के डीएम ने पिछले महीने डीएम संभल को पत्र भेजा था. जिसके बाद आज चंदौसी इलाके में बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर में स्थित इस संपत्ति को जब्त करने के लिए बनियाठेर थाने की पुलिस व मजिस्ट्रेट और ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए पहुंचे. जहां पुलिस और मजिस्ट्रेट ने पहले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बारे में आसपास के लोगों को बताया और जॉन सिंह की 34 लाख रुपये के मकान को जब्त करने का नोटिस लगाकर उसे सील कर दिया. 
Azam Khan News: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत


34 लाख रुपये की संपत्ति जब्त
नायब तहसीलदार निश्चय कुमार ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बदायूं में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी जॉन सिंह की संपत्ति जब्त करने के लिए डीएम बदायूं ने पत्र लिखा था और कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसी के चलते आज 34 लाख रुपये कीमत की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई. 


ये भी पढ़ें- 


Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी