SP MP Javed Ali Khan Comment On Target Killing in Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं और दिल्ली में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के प्रदर्शन के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद जावेद अली खा (Rajyasabha MP Javed Ali Khan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कश्मीर (Kashmir) के हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी (BJP) पर सवाल खड़े किए और कहा कि बीजेपी की नीतियों से आतंकवाद का खात्मा नहीं किया जा सकता है, बीजेपी के लिए ऐसे हालत फायदेमंद हैं. 


कश्मीर को लेकर सपा सांसद का बड़ा बयान


राज्यसभा सांसद जावेद अली खा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दावा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में शांति हो गई है, लेकिन इन घटनाओं के बीच अब बीजेपी को सोचना चाहिए कि वह सच बोल रहे थे या झूठ. वो कैसे बता रहे थे कि आतंकवाद का सफाया हो गया है. सांसद जावेद अली ने कहा कि बीजेपी की जो नीतियां हैं उससे आतंकवाद खत्म नहीं होगा और न ही किसी दूसरी समस्या का समाधान हो पाएगा क्योंकि ऐसी स्थिति भाजपा के लिए लाभप्रद होती है इसलिए वो कभी इसे रोकने की कोशिश नहीं करेंगे. 


Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया 3 लाख रुपये के इनाम का एलान, जानिए-क्या है इसकी वजह


अमित शाह को लेकर कही ये बात
वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री की कश्मीर मुद्दे पर हाई लेवल बैठक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि गृहमंत्री को सक्रिय होना चाहिए. लेकिन संसद में कश्मीर मुद्दे पर शांति होने आतंकवाद का खात्मा होने, सभी कुछ कंट्रोल में होने और कश्मीरी पंडितों को दोबारा बसाने के आश्वासन दिए थे उन सभी पर भी सक्रिय होकर कार्रवाई करनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Kanpur Violence: हिंसा को लेकर योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, जानें- अखिलेश यादव और मायावती ने क्या दी प्रतिक्रिया