SP MP Shafiqur Rahman Barq on Corona Alert: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (Corona News Variant BF.7) से मची तबाही के बीच दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. भारत (India) में भी कोरोना को लेकर अलर्ट (Covid 19 Alert) जारी किया गया है और कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने को लेकर कहा गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने कोरोना अलर्ट को लेकर बेहद लापरवाही भरा बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा कि ये सिर्फ सियासी कोरोना है, बीजेपी (BJP) का सियासी कोरोना है. ये सियासी कोरोना से डर रहे हैं.


यूपी के जनपद संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर कोरोना को लेकर लापरवाही वाला बयान दिया है. सपा सांसद से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ये जो कोरोना का प्रोपागेंडा है, ये असल में सियासी कोरोना है. ये बीजेपी का सियासी कोरोना है, ये सियासी कोरोना से डर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में राहुल गांधी दाखिल हुए हैं, तो इन्हें परेशानी हो रही है. कोरोना का अभी पता नहीं क्या हालात है, लेकिन सियासी कोरोना ज्यादा फैला हुआ है. 


मुस्लिमों को लेकर दिया ये बयान


इस दौरान सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के उस बयान को भी नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब उन्हें भारत मे रहने से डर लग रहा है. इसलिए उन्होंने तो अपने बच्चों को विदेश में ही बसने के लिए कह दिया है. आरजेडी नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'ये देश हमारा है, वो तो कहीं जाने वाले नहीं हैं. यहां के हालात ही सुधारने होंगे, क्योंकि यहां पर मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है. उन्होंने कहा कि वो इसका जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगे.


ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2023: UP BJP में MLC के नामों को लेकर हलचल तेज, रेस में आगे हैं इन छह लोगों के नाम