Sambhal News: दो अलग-अलग हत्याओं से थर्राया संभल, युवक की धारदार हथियार से हत्या तो खेत में मिला अधेड़ का शव
Sambhal Double Murder: यूपी के संभल में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों से हड़कंप मच गया है. पहली वारदात में नशे में धुत युवक की हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ 50 साल का शख्स का शव खेत में मिला.
![Sambhal News: दो अलग-अलग हत्याओं से थर्राया संभल, युवक की धारदार हथियार से हत्या तो खेत में मिला अधेड़ का शव UP News Sambhal two separate murders incidents, young man murdered with sharp weapon and man fond dead in field ann Sambhal News: दो अलग-अलग हत्याओं से थर्राया संभल, युवक की धारदार हथियार से हत्या तो खेत में मिला अधेड़ का शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/6fe36fe25e4ba22dff1f26968f8c1c39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal Double Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों से सनसनी फैल गई है. ये दोनों हत्याएं रजपुरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई है. पहली घटना में अनूपशहर गंगा के किनारे हुई जहां नशे में धुत युवक को गाली गलौज करने पर एक साधु ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना यहां भोपत गांव में हुई जहां खेत पर सो रहे अधेड़ शख्स पर बदमाशों ने हमला बोला और उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी.
नशे में धुत युवक को मौत के घाट उतारा
रजपुरा थाना क्षेत्र में अनूपशहर गंगा के किनारे रहने वाले युवक रमेश गौतम शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था, जिसके बाद आसपास के लोगों से उसका विवाद हो गया. इसके बाद वो युवक वहीं रहने वाले एक साधु के साथ भी गाली गलौज करने लगा. साधु भी उस वक्त नशे में धुत था. युवक की गाली-गलौज सुनकर साधु को गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से युवक के पेट पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद साधु मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत पर सो रहे शख्स की हत्या
वहीं दूसरी घटना भी रजपुरा थाना क्षेत्र में हुई जहां के भोपतपुर गांव के रहने वाले 50 साल के शख्स चंद्रपाल की खेत पर सोते समय बदमाशों ने हत्या कर दी. परिजन सुबह जब खेत पर पहुंचे तो मृतक चंद्र पाल का शव खेत में चारपाई पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके के तफ्दीश की. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिवार के दो सदस्यों को ही हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस घटना को रंजिशन हत्या मानकर जांच कर रही है.
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
पुलिस ने शुरू की दोनों मामलों की जांच
रजपुरा थाना इलाके में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और सीओ गुन्नौर डीके शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि युवक की हत्या के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही दूसरे मामले में परिवार के 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)