Greater Noida: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में रमता जा रहा है. हर कोई राम के काज में लगा हुआ है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से 7 जनवरी को सनातन यात्रा निकाली जाएगी. 


ग्रेटर नोएडा में अव्यय सनातन यात्रा निकाली जाएगी. श्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित शिवाकांत जी महाराज द्वारा यह यात्रा निकल जाएगी. यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में निकल रही है, इसका उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताना एकजुट करना और सनातन धर्म से जोड़ना है.


कथावाचक आचार्य पंडित शिवाकांत महाराज ने बताया कि यह यात्रा इसी वर्ष 25 नवंबर को कानपुर नगर से शुरू हुई थी. यात्रा को उत्तर प्रदेश के सभी 75  जिलों में निकाला जाएगा. इसी कड़ी में यह यात्रा 7 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में निकाली जाएगी. इस भव्य सनातन यात्रा का मूल उद्देश्य राष्ट्र रक्षा व समाज की एकजुट , भारतीय संस्कृति मानवीय मूल्य सनातन संस्कारों को घर-घर जन जन तक पहुंचाना और सभी लोगों को एकजुट करना है.


30 किलोमीटर लंबी होगी यात्रा
कार्यक्रम के आयोजक कथावाचक आचार्य पंडित शिवाकांत महाराज ने बताया कि  यह यात्रा करीब 30 किलोमीटर लंबी होगी जोकि ग्रेटर नोएडा के डाडा गाँव से प्रारंभ होकर दनकौर के द्रोणाचार्य मंदिर में समाप्त होगी. इस यात्रा में प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे.


100 मुस्लिम परिवार अपना चुके हैं सनातन धर्म
पंडित शिवाकांत महाराज ने बताया कि जब से हमने यह यात्रा प्रारंभ की है तब से अब तक 100 मुस्लिम परिवार अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना चुके हैं. उन लोगों का कहना है कि सनातन धर्म ही सर्वोपरि है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब हम इंग्लैंड गए थे तब वहां के 75 परिवारों ने सनातन धर्म अपनाया था. हमारा कार्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना और सभी को एकजुट करना है.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: वीआईपी दर्शन कराना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, मंदिर प्रशासन ने लगाया जुर्माना