UP News: संगीत सोम का सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जुबानी हमला, बोले- 'अखिलेश यादव मेंटली डिस्टर्ब हो गए..'
UP: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का कहना है कि अखिलेश यादव मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने विधायकों पर होने वाली कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
Uttar Pradesh News: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस (Congress) पर तीखा प्रहार किया है. संगीत सोम ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वो मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं, उन्हें हवन और गंगा में डुबकी लगानी चाहिए. वहीं कांग्रेस को लेकर संगीत सोम ने कहा कि जो राम के अस्तित्व को नकारते थे आज उन्हें राम की याद आ रही है.
बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का कहना है कि अखिलेश यादव मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने विधायकों पर होने वाली कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. संगीत सोम का कहना है कि समाजवादी पार्टी के 90% विधायक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और जो अपराधी होता है उसे जेल जाना ही होता है. अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए संगीत सोम ने कहा कि उनको हवन और गंगा में डुबकी लगानी चाहिए, जिससे भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें और वह सही मार्ग पर चल सके.
राहुल गांधी पहले कांग्रेस जोड़ लें- संगीत सोम
राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी की तुलना राम से किए जाने पर संगीत सोम का कहना है कि राहुल गांधी अभी तो वो कांग्रेस को ही इकट्ठा नहीं कर पाए, पहले वह परिवार इकट्ठा कर लें. संगीत सोम ने आगे कहा कि जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे आज वो राम से तुलना कर रहे हैं, यह हमारी जीत है कि उन्हें अब राम याद आ रहे हैं. मगर राम से तुलना करना विनाश काले विपरीत बुद्धि है जल्द उनका विनाश होगा.
यह भी पढ़ें:-
UP News: यूपी में ब्लॉक स्तर पर ही सुलझाई जाएंगी ग्रामीणों की समस्याएं, हर शुक्रवार को लगेगी जनचौपाल