Sanjay Nishad in Controversy: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में स्थापित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा को ढककर विवादों में आ गए हैं. यह घर पहले लोहिया ट्रस्ट को आवंटित किया गया था. समाजवादी पार्टी ने वहां बगीचे में लोहिया की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी.


सरकारी आवास पर ढकी राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा
संजय निषाद को हाल ही में मंत्री के रूप में घर आवंटित किया गया था. उन्होंने प्रतिमा एक प्लाईवुड बॉक्स से ढक दी है जिसे लाल और हरे रंग के रंगों में रंगा गया है. समाजवादी पार्टी ने प्रतिमा को ढकने का कड़ा विरोध किया है. वह इसे अपने विचारक के अपमान के रूप में देख रही है.


पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, "आप ऐसी सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसमें संविधान, हमारे नेताओं और विचारकों का कोई सम्मान नहीं है. आश्चर्य की बात है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर डॉ लोहिया की प्रशंसा की और उनकी विचारधारा का हवाला दिया, लेकिन यह मंत्री लोहिया की घोर उपेक्षा करते है.''


हाल ही में मिला सरकारी आवास
आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के मंत्री संजय निषाद को विक्रमादित्य मार्ग पर सरकारी आवास दिया गया है. आवास मिलने के बाद ही उन्होंने अपने सरकारी आवास पर लगी डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा को ढक दिया जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं. उनके ऐसा करने के बाद समाजवादी पार्टी ने संजय निषाद पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें:


UP MLC Election 2022: कल नामांकन करेंगे सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद


Etawah News: चंबल नदी के किनारे मगरमच्छ-घड़ियाल की नेस्टिंग, अंडे से निकले इनके सैकड़ों बच्चे रेत पर कर रहे अठखेलियां