एक्सप्लोरर
Advertisement
Banda Boat Accident: बांदा नाव हादसे में पीड़ितो से मिले मंत्री संजय निषाद, गांववालों ने अधूरे पुल को लेकर उठाए सवाल
Banda Boat Accident: यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बांदा में हुए नाव हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का एलान किया.
Banda Boat Accident: यूपी के बांदा (Banda) में यमुना नदी (Yamuna River) में हुए नाव हादसे के बाद आज यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि लापता लोगों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. इसके बाद वो घटना स्थल पर भी पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.
पीड़ित परिवारों से मिले संजय निषाद
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ये बहुत दुखद घटना है. बांदा से रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिे लोग आ रहे थे, तभी बीच धारा में नाव पलट गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना के बारे में पल-पल की जानकारी ले रही है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज किया जाए.
ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी
इस दौरान गांववालों में मर्का और अशोथर के रामनगर कौहन को जोड़ने वाले पुल को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली, ये पुल कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. इस पुल को मायावती के शासन काल में पास किया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद इसका काम अटक गया. इसके बाद सपा और अब बीजेपी की दूसरी बार सरकार बन गई लेकिन इस पुल को बनाने को लेकर कोई पहल नहीं हुई. गांववालों का कहना है कि अगर ये पुल बन गया होता तो लोगों को नाव को सहारा नहीं लेना पड़ता और न ही ये हादसा होता.
UP Politics: PM कैंडिडेट के तौर पर नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव की चर्चा, सपा सांसद ने किया बड़ा दावा
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
ग्रामीणों ने जब इस पुल को लेकर संजय निषाद से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये पुल किन कारणों से अधूरा है इसकी जांच करवाई जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि ये पुल जल्द ही बनेगा. उन्होंने बताया कि यमुना नदी किनारे रहने वाले लोगों के विकास के लिए भी सरकार ने 20 हजार करोड़ का बजट पास किया है. जिससे नदियों के किनारे विकास हो सके. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने का एलान किया है.
इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार भी काफी गंभीर है और लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion