UP News: संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के गरथवलिया गांव की रहने वाली पीड़िता दलित महिला का दर्द जानकर आप भी सिस्टम को कोसने लगेंगे. पूर्व में महिला के घर से डीजे साउंड समेत कई सामान जबरन उठा ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जब थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की तब पीड़िता परेशान होकर एसपी सोनम कुमार से मिलने की ठानी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का जज्बा तो पीड़िता के दिल मे था पर धनघटा से जिला मुख्यालय दूरी लगभग 30 किलोमीटर तक कि यात्रा करने के लिए उसके पास अपने साधन नही थे. इसके साथ ही महिला के पास सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए जरूरी पैसे भी नहीं थे.


इसलिए मजबूरी में ही महिला ने पैदल चलने की ठानी. तड़के सुबह अपने घर गरथवलिया से चलकर 11 बजे एसपी दफ्तर पहुंची. पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आरोपी लगातार उसे सुलह करने के लिए धमका रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि वो पैदल चलकर एसपी सोनम कुमार के पास आई है. उसे एसपी सोनम कुमार पर पूरा विश्वास है. एसपी सोनम कुमार मेरे साथ इंसाफ़ जरूर करेंगे.


20 जून को हुई थी वारदात
पीड़िता संगीता के मुताबिक दिनांक 20 जून 2022 को सुबह 7 बजे गांव के ही रहने वाले मंजू पत्नी राजमन, सीमा देवी पत्नी चन्द्र भूषण, नैना पुत्री राजमन, निखिल पुत्र राजमन, नंदनी पुत्री चंद्रभूषण, चंद्रभूषण पुत्र बीपत ने उसके घर से ईंट, पंखा और डीजे साउंड चोरी से ले जा रहे थे. मना करने पर वो सब जातिसूचक गाली देते घर के सभी सामान उठा ले गए. विरोध करने पर प्रकाश पुत्र तिलकु, बलिंद्र पुत्र नरेश, रामप्रीत पुत्र बृजमोहन, सूरज-शिवम पुत्र रामप्रीत, इमिरिता पत्नी रामप्रीत, इंद्रेश-झिनकू पुत्र बृजमोहन ने मिलकर मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जानमाल की धमकी थी.


अखिलेश यादव ने Agnipath Scheme पर उद्योगपतियों को घेरा, पूछा- पहले से रिटायर कितने सैनिकों को दी नौकरी?


पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मामला
मुकामी थाने में SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जब काफी दिनों तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई तो पीड़िता ने उन सभी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार धनघटा थाने का चक्कर लगाई. लेकिन यहां उसकी कोई सुनवाई नही हुई. धनघटा पुलिस ने जब आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाने 30 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी सोनम कुमार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं पूरे मामले पर एसपी सोनम कुमार ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर हमने आवश्यक कार्रवाई के लिए सीओ को निर्देशित किया है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


Gorakhpur News: गीता प्रेस ने किताबों की सिलाई के लिए स्विट्जरलैंड से मंगाई 2 करोड़ की मशीन, 25 फीसदी काम में आएगी तेजी