(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sant Kabir Nagar News:रहस्यमय हालत में झोपड़ी में लगी आग, नानी और नातिन की मौत, एक युवती की हालत गंभीर
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगने से नानी और एक 14 साल की नतिनी की मौत हो गई वहीं एक युवकी गंभीर रूप से झुलस गई है.
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र कोलूहा लकड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगने से नानी और नतिनी की मौत हो गई वहीं एक युवती गंभीर परिस्थितियों में झुलस गई. युवती को गोरखपुर (Gorakhpur) के मेडिकल कॉलेज (Medical College) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर जलाया गया है. वहीं पुलिस (Police) की फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.
संदिग्ध हालत में झोपड़ी में लगी आग
दिल को दहला देने वाली ये घटना संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां के कोलूहा लकड़ा गांव में रहने वाली 60 साल की सुराती देवी अपनी 14 वर्षीय नतिनी सुमन और 18 वर्षीय नातिन आरती के साथ झोपड़ी में सोई हुई थी. इसी दौरान बीती रात झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जब तक लोगों को आग की सूचना लगती तब तक तीनों बुरी तरीके से झुलस चुके थे. स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से तीनों झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल खलीलाबाद में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
नानी और नातिन की जलकर मौत
इलाज के दौरान सुराती देवी और उनकी नातिन सुमन ने अपना दम तोड़ दिया जबकि आरती का मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है, युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को घटनास्थल पर गैलन मिला है जिसमें थिनर था. जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि किसी ने थिनर का तेल छिड़ककर झोपड़ी में आग लगाई है, क्योंकि देर रात तक यहां बारिश हो रही थी ऐसे में आग लगना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा बयान, योगी सरकार के फैसले पर कही ये बात
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना पर तीनों लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना में नानी और 14 साल की नातिन की मौत हो गई है जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kaushambi News: पढ़ाई के लिए बेटे को डांटना पिता को पड़ा महंगा, पुलिस बुलाकर भिजवा दिया जेल, फिर डरकर भागा