School Timing Change in Chitrakoot: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपादेनेवाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर और न्यूनतम में गिरावट ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सूर्य की किरणें काफी देर बाद भी नहीं नजर आ रही हैं. कनकनी के कारण लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. धुंध में सड़कों पर गाड़ियों का दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे (Dense Fog) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
चित्रकूट में क्लास 1 से लेकर 8वीं तक बच्चों को मिली राहत
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए चित्रकूट प्रशासन ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. स्कूलों में लगनेवाली क्लास के समय को बदल दिया गया है. क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक संचालित होंगे. चित्रकूट बीएसए लव प्रकाश ने बताया कि आदेश का पालन सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को करना होगा. उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी स्कूलों में सुबह 10 बजे से पहले और शाम 3 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक रहेगी.
सुबह 10 से पहले और शाम 3 बजे के बाद नहीं चलेंगे स्कूल
चित्रकूट प्रशासन के आदेश पर बच्चों ने राहत मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि भीषण ठंड में स्कूल जाना दुश्वार हो रहा था. आसमान पर सूरज देर से दिखाई देता है. दिन का ज्यादातर समय धुंध, कोहरा और कुहासा रहता है. दिन में कम समय के लिए मौसम सही रहने के बाद शाम होते ही पारा गिरने लगता है और कनकनी बढ़ जाती है. गौरतलब है कि शीतलहर और अधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है. चित्रकूट जिले में अब नये समय अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
Kanpur Dehat: बकरी, भैंस और चूल्हे के साथ पीड़ित परिवार ने डीएम ऑफिस में डाला डेरा, जानिए मामला