Hapur News: हापुड़ में मुरादपुर गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसडीएम दिग्विजय सिंह (SDM Digvijay Singh) अचानक स्कूल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. एसडीएम को देखकर स्कूल के टीचरों (School Teachers) में हड़कंप मच गया. एसडीएम जब स्कूल पहुंच तो उस समय बच्चे खाना खाने के लिए बैठने वाले थे. जिसके बाद एसडीएम भी बच्चों की पंक्ति में जमीन पर बैठ गए और उनके साथ बैठकर उन्होंने मिड डे मील (Mid Day Meal) खाई और उसकी गुणवत्ता की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के स्टाफ को जरूरी निर्देश भी दिए.


बच्चों के साथ खाई मिड डे मील 


डीएम हापुड़ मेधा रूपम के आदेश पर SDM सदर दिग्विजय सिंह ने इस स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने स्कूल में साफ सफाई के साथ रसोईघर का भी निरीक्षण किया और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बात की. एसडीएम जब स्कूल पहुंचे तो मिड डे मील का समय हो गया था, जिसके बाद वो खाने की क्वालिटी चेक करने के लिए बच्चों के साथ जमीन पर पंक्ति में बैठ और मिड डे मील खाई. मिड डे मील खाने के बाद उन्होंने स्कूल के टीचर्स को स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए. 


Prayagraj News: प्रयागराज SSP की चेतावनी- भड़काऊ Post किया तो जाएंगे जेल, Social Media का न करें दुरूपयोग


स्कूल स्टाफ को दिए जरूरी निर्देश


इस मौके पर SDM दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से अक्सर समय समय पर स्कूलों में खाने की गुणवत्ता को जांचा जाता है. आगे भी अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. यहीं नहीं भविष्य में भी स्कूलों में इसी तरह औचक निरीक्षण होता रहेगा.  


ये भी पढ़ें- 


UP News: राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के मोबाइल फोन पर आया अश्लील वीडियो कॉल, पुलिस ने मामला किया दर्ज