Aligarh Police March: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले पर हाई कोर्ट न्यायालय (Highcourt) के निर्णय के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. अलीगढ़ (Aligarh) में भी तमाम प्रशासनिक अमला सड़कों पर दिखाई दिया. डीआईजी (DIG) दीपक कुमार, डीएम (DM) इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी (SSP) कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी (SP City) कुलदीप गुनावत समेत तमाम अधिकारियों ने मुस्लिम क्षेत्रों में मार्च किया. 

 

अलीगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि ज्ञानवापी मामले को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा सेक्टर स्कीम लागू की गई है. हमारी रेंज के भी चारों जनपद में इस स्कीम को लागू किया गया है. सभी मजिस्ट्रेट, सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह से सेक्टर स्कीम के अनुसार अलर्ट हैं. कहीं भी किसी तरह की कोई अफवाह होती है या कोई आदमी जजमेंट पर खुशी व्यक्त करता है या कोई ऐसी चीज व्यक्त करता है कि जिससे तनाव पैदा होता है. पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई करेगी. पुलिस की गश्त लगातार चल रही है. हमें विश्वास है कि हमारे जो आवाम के लोग हैं वो पुलिस को पूरा शांति व्यवस्था में सहयोग देंगे. 
Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट के फैसले पर क्या बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य? जानें

 

मुस्लिम बहुल इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

डीएम विक्रम सिंह ने कहा कि अलीगढ़ का ऊपरकोट इलाका है जहां पर कोतवाली स्थित है. मिश्रित आबादी भी है और अल्पसंख्यक समुदाय के बहुत सारे लोग रहते हैं. हम लोग अक्सर यहां पर आते हैं और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते हैं. उस नजरिए से आज हमने और एसएसपी द्वारा यहां पर विजिट किया गया. पूरे इलाके के उन मोहल्लों में पूरी शांति है. अलीगढ़ में सभी लोग अच्छे से रह रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें-