Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ' विरोध को लेकर मुरादाबाद रेलवे मंडल से जुड़े स्टेशनों की कड़ी की गई सुरक्षा, अलर्ट जारी
Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जिसको देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल से जुड़े स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
UP News: अग्निपथ योजना को लेकर मची उपद्रव को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश मुरादाबाद रेलवे मंडल से जुड़े स्टेशनों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद किया गया है. इसके साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को निगरानी के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं तो वहीं एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह का उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा. जीआरपी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रही है.
किया गया है पुख्ता इंतेजाम
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश के कई शहरों चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर आज मुरादाबाद मंडल से जुड़े स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी स्टेशनों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है जिससे किसी भी तरह के उपद्रव को होने से होने से रोका जा सके. एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. मुरादाबाद में किसी तरह का उपद्रव नहीं करने दिया जाएगा. जिसकी पूरी तरह से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.
UP Board Result 2022: डासना जेल में बंद 25 कैदियों ने पास की 12वीं की परीक्षा, 31 बंदियों ने 10वीं में पाई सफलता
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने क्या कहा?
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता का कहना है कि हमारे मुरादाबाद अनुभाग में हम लोग हर जगह अलर्ट पर हैं. आरपीएफ के साथ संयुक्त ड्यूटी लगाई जा रही हैं. सीओ को भी स्ट्रेटजी के लिए बोल दिया गया है. जहां-जहां से सूचनाएं आ रही हैं वहां वहां पर फ़ोर्स डिप्लॉय किया गया है. संबंधित कप्तानों से बात करके जिले की पुलिस का भी सहयोग प्राप्त किया गया है. पीएसी डिप्लॉय की गई है. इस तरह से जो अग्निपथ का आक्रोश चल रहा है उसके अंतर्गत अनुभाग मुरादाबाद में पूरी तरह से अलर्ट बरता जा रहा है.