UP Weather Update: कानपुर में कड़ाके की ठंड तोड़ा 5 दशक का रिकॉर्ड, 3.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
Kanpur News : कानपुर में 1972 से 2022 तक तीन जनवरी को कभी इतनी अधिक सर्दी नहीं दर्ज की गई. मंगलवर का कानपुर में न्यूनतम तापमान 3.6 और अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कानपुर: इन दिनों पड़ रही ठंड ने कानपुर में पिछले पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1972 से 2022 तक तीन जनवरी को कभी इतनी अधिक सर्दी नहीं पड़ी.मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक और कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है.
जहरीली होती कानपुर की हवा
मौसम विभाह का कहना है कि इस बार ठंड के मौसम में होने वाली बारिश भी बहुत कम होने की आशंका है. ठंड और कोहरे की वजह से प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है.कानपुर का आईआईटी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित हुआ है. वहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 दर्ज किया गया.वहीं किदवई नगर में AQI 246 मांपा गया. माना जा रहा है कि आईआईटी के आसपास हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से प्रदूषण का स्तर बिगड़ा है.
शीतलहर का सितम पूरे यूपी में चल रहा है. मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.इन जिलो में विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.यूपी के इन 60 जिलों में पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल के भी कई जिले शामिल हैं.विभाग के अनुसार इन जिलों में घना से घना कोहरा रहने की संभावना है.ये अलर्ट अगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिला शामिल है.
ये भी पढ़ें